Website Blog Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye 2020

Website Blog Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye 2020

Website Blog Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye या How To Secure Website From Hackers अगर आपके भी यही सवाल है तो आज आप एक दम सही जगह आये है। में आज आपको इन्ही topics के बारे में बताऊंगा। 

मे ने अपनी लास्ट post में बताया था कि mobile में software कैसे डाले। में उम्मीद करता हु आपको ये post अच्छी लगी होगी। तो अब बात करते है Website Blog Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye

Website Blog Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye
Website Blog Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye

दोस्तों आज के time में hacking इतना आगे भड़ गया है कि आये दिन किसी न किसी की website hack होती रहती है। website को hack बहुत तरह से किया जा सकता है। पर में इस article में आपको website hack hone se kaise bachaye के बारे में बताऊंगा। 

Also Read

Website hack Kyo hoti hai ?

All Heading

दोस्तों website hack होने के बहुत से कारण हो सकते है। जैसे कुछ hackers website को hack कर लेते है। और फिर पैसे मांगते है। या फ़िर आपसी दुश्मनी या और कोई reason भी हो सकते है। जिसके कारण website को hack किया जाता है।

Website Hack Hone से Nuksan ?

Website hack होने से आपका बहुत नुक्सान हो सकता है। अगर आप एक blogger है तो शायद आपकी सारी मेनहत खराब हो जाये। 

Website hack होने के बाद आपकी google में ranking down हो सकती है। अब अगर आपकी ranking down होगी तो traffic भी low हो जाएगा जिस से आपकी income पर भी बुरा असर पड़ेगा।

Website Blog Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye 

तो चलिए दोस्तों अब हम अपने main topic पर आते है कि website hack hone se kaise bachaye में इस article में आपको कुछ ऐसी tips बताऊंगा जिन्हें follow करके आप अपनी website को hack होने से बचा सकते है।

Secure username & password

कुछ लोग अपने wordpress का user name by default admin ही रखते है। जिसे crack करना bhaut ही आसान होता है।

आप अपने username easy न रखे जैसे कुछ लोग अपना name या nick name को username बना लेते है। और password में अपना फोन नो डाल देते है। आप इस बिल्कुल न करे।

Secure username के लिए आप कुछ इस तरह रख सकते है जैसे XYX1@ इस तरह के charctors को सर जरूर करे और passward में भी आप ऐसा ही करे। इस तरह के password को hack करना बहुत मुश्किल होती है। और आपकी website भी hack नही होती

Use Antivirus and secure your website

कुछ लोग direct आपकी website को hack नही करते वो सबसे पहले उस चीज को hack करने की कोशिस करते है। जिसमे आप अपना blog website को खोलते है । जैसे आपका phone या आपका computer

अब देखो अगर आपके computer में कोई hacker physing file दाल देगा तो antivirus उसे scan करके बता देगा। और आपकी जिस file में virus होगा उसे बता देगा और आप उसे delete कर सकते है। जिस से आपकी website ko hack karna मुश्किल हो होगा।

अगर आप phone से blogging या website को manage करते है तो आप अपने phone में भी antivirus डाल ले। ऐसे कामों में आप बिलकुल भी risk ना ले

Don’t use Null Theme & Plugin

Free के चक्कर मे दोस्तो new blogger हमेशा ये गलती करते है। वो कह़ी से भी crack theme use कर लेते है। और अपने blog में upload कर देते है। 

शुरु शुरु में तो वो अच्छा काम करती है पर बाद में आपके SEO पर भी बुरा असर पड़ता है। और बाद में आपकी website भी hack हो जाती हैं । जिसको कारण आपकी website से सब कुछ delete हो जाता है। आप हमेशा official website से ही themes download करे और अपनों website ko hackers से बचा ये

Backup Your Website

अगर आप मान कर चलो आपकी website hack हो जाती है। पर अगर उसका आपके पास backup नही होगा तो सब कुछ खराब हो सकता है। 

इसी लिए आपकी website का backup ज़रूर ले backup से dosto होता ये है कि आपकी website अगर hack हो भी जाति है तो उसे आप फिर से recover कर सकते है

अगर आपको नही पता कि website का backup कैसे लेते है तो यह क्लिक करे Website का backup कैसे ले । और जाने कैसे backup लेते है। और अपनी website को hackers से बचा ये

Change Login Url

अगर आप wordpress पर blogging या website manage करते है तो सबका login url wp-admin ही होता है। जो कि हर कोई acces कर सकता है।

आप इसको ज़रूर change करे। जिस से आपकी security 100% भड़ जाएगी। जब कोई आपका login url ही access नही कर पाएगा तो आपकी website को hack करना भी muskil होगा 

Login url को change करने के लिए आप WPS Hide Login इस plugin को download कर सकते है। ये best plugin है इस से आपको site को hack करना मुश्किल है।

Also Read

Two factor verification

अगर आपकी website blogspot पर है तो आप उसको अपने gmail से ही login करते होंगे और आपका gmail का passward भी crack हो सकता है। इसी से बचने के लिए आप two Factor verification लगाए। इसमे होता ये है कि अगर किसी को आपका passward पता भी लग जाये तो वो आपका gmail को acess नही कर सकता उसको acces करने के लिए आपके phone पर एक OTP आएगा जब वो उसे वहां enter करेगा तभी लॉगिन होगा। आप जितनी बार भी login करोगे उतनी ही बार अलग opt आएगा किसका कारण website hack करना मुश्किल है।

अंतिम शब्द

Website Blog Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye आपको ये article अच्छा लगा होगा मेने इसमे आपको पूरी tips दी है जिस से आप अपनी website को hack hone से बचा सकते हो। ये tips आप जरूर follow करें और अपनी website को secure रखें 

Leave a Reply

Your email address will not be published