प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2021 में अपना नाम कैसे देखें

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2021 में अपना नाम कैसे देखें

मित्रो आप सभी को प्रधान मंत्री आवास योजना के बारे में तो पता ही होगा | यदि आप सभी को नहीं पता है तो आप सभी को हम निचे अपने आर्टिकल में प्रधान मंत्री आवास योजना के बारे में बताऊंगा | कुछ लोगो को प्रधान मंत्री आवास योजन की लिस्ट में name कैसे देखते है के बारे में आज में आप सभी के लिए यह आर्टिकल लिख रहा हूँ |

हम सभी अपने आर्टिकल को अब ज्यादा लम्बा नहीं करेंगे और अब होने topic की और भड़ते है तो चिलए सुरु करते है

क्या है प्रधान-मंत्री आवास योजना

All Heading

प्रधान-मंत्री आवास योजना केंद्र सरकार की एक योजना है | इस योजना के तहत 2022 तक हर एक आदमी का अपना पक्का घर हो | इस योजना की वजह से कई परिवारों को अपने पक्के मकान बनाने का सपना पूरा हुआ है | लेकिन अगर आपको लगता है की इस योजना में सरकार आपको पक्का घर बना कर देगी या आपके बैंक अकाउंट में आठ-दस लाख रुपया ट्रांसफर कर देगी तो आपकी जानकारी गलत  है | असल में जब आप अपने पक्के मकान के लिए किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक से लोन के लिए आवेदन करते है तो आपको बैंक में 9 प्रतिशत की दर से ब्याज देना होता है, लेकिन इस योजना के तहत आप अगर आप इस योजना में आवेदन करते है और आपका चयन इस योजना में हो जाता है तो आपको सरकार की तरफ से 6 प्रतिशत की सब्सिडी तक दी जा सकती हैं मतलब आपका 6 प्रतिशत ब्याज सरकार द्वारा भरा जाता है और आपको सिर्फ बची हुई शेष धनराशी का ही भुक्तान करना पड़ता है | लेकिन इस योजना के आवेदन के लिए आपको कुछ शर्तो  पालन करना पड़ता है जो निचे लिखे हुए भाग में है |

प्रधान-मंत्री आवास योजना के आवेदन के लिए योग्यता-

  1. प्रधान-मंत्री आवास योजना के आवेदन के लिए आवेदक की आयु 21-55 वर्ष के अंदर होनी चाहिए अगर आपकी आयु इस वर्ग में नहीं है तो आप इस योजना में शामिल नहीं हो सकते मतलब आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते |

2 . आपके पास आय प्रमाणपत्र होना अति आवश्यक है बिना आय प्रमाणपत्र के आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते | जिनकी वार्षिक आय 3 लाख या 3 काम है वे लोग  ews (economically weaker section) ग्रुप में शामिल होंगे और जिनकी आवेदकों की वार्षिक

आय 3 लाख से ज्यादा और 6 लाख से काम है वे LIG (lower income group) ग्रुप  में शामिल होंगे और जिनकी आय 6 लाख से ज्यादा और 12 लाख से काम है वे आवेदक  MIG (middle income group) ग्रुप  में और जिनकी आय 12 से ज्यादा और  18 लाख से काम है  बीच है वे आवेदक MIG2 (middle income group) ग्रुप  में शामिल होंगे | और आपको इन्हीं ग्रूपोे  के हिसाब से आय प्रमाण पत्र बनवाना होगा| और अगर आपकी वार्षिक आय 18 लाख या उससे ज्यादा है तो आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते |

3 . इस योजना में आवेदन करने वाले आवेदक के पास पहले से ही कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएंगे | दूसरे शब्दों में आवेदक के पास पहले से ही कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए | यदि जांच के दौरान ये पता चलता है की आवेदक के पास पहले से ही कोई पक्का मकान है तो उसके खिलाफ क़ानूनी कारवाही की जा सकती है | और दंड के तोर पर जुरमाना भी देना पड़ सकता है यदि आवेदक किस फर्जी तरीके से आवेदन करता है तो उसे जुरमाना और जेल दोनों हो सकती है |

4 . आवेदक का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है और उसके पास आधार कार्ड भी होना आवश्यक है जिससे वो अपनी नागरिकता का प्रमाण दे सकते | ऐसे किसी भी व्यक्ति को इस योजना का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा जो भारतीय नागरिक न हो अगर कोई व्यक्ति किसी गलत तरीके से या फर्जी-वाड़े के जरिये इस योजना के लिए आवेदन करता है तो उसका आवेदन पत्र रद कर दिया जाएगा | और उसके खिलाफ क़ानूनी कारवाही की जा सकती है | और दंड के तोर पर जुरमाना भी देना पड़ सकता है यहाँ भी यदि आवेदक किस फर्जी तरीके से आवेदन करता पाया जाता है तो उसे जुर्माना और जेल दोनों हो सकती है |

5 . आवेदक पहले से ही किसी भी सरकारी आवास में न ठहरा हो दूसरे शब्दों में आवेदक को सरकार की तरफ से पहले से ही कोई पक्का मकान न मिला हो| या वो पहले से ही इस योजना की हिस्सा रह चूका हो यदि ऐसा होता है तो भी उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा | और दंड के तोर पर जुरमाना भी देना पड़ सकता है यहाँ भी यदि आवेदक किस फर्जी तरीके से आवेदन करता पाया जाता है तो उसे जुर्माना और जेल दोनों हो सकती है |

  1. आवेदक के परिवार में महिला सदस्य मुखिया होना आवश्यक है यदि आपको मकान में मरमत के लिए आवेदन करना है तो इसमें महिला का मुखिया होना ज़रूरी नहीं है |

प्रधान-मंत्री आवास योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को इन सभी शर्तों का आवेदक को पालन  करना होगा | यदि इनमे से किसी भी  शर्त का उलघन किया जाता है तो उसका आवेदन पत्र उसी वक़्त रद्द कर दिया जायेगा |

प्रधान-मंत्री आवास योजना के लिए कैसे आवेदन करें-

  1.  प्रधान-मंत्री आवास योजना  के आवेदन के लिए आपको सबसे पहले प्रधान-मंत्री आवास योजना की official website पर जाना होगा वहां पर जाकर आपको citizen assessment वाले option पर क्लिक करना होगा जहा आपको कुछ ऑप्शन मिलेगा जिसमें से आपको benefit under 3 component वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिससे आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको अपनी कुछ निजी जानकारियों को साझा करना होगा और वह अपना आधार नंबर और अपना नाम डालना होगा |
  2. फिर उसके बाद आपके सामने एक और form खुलेगा जिसमे आपको अपनी निजी जानकारी देनी होगी जैसे आप किस राज्य से तलूक रखते है आपका जन्म कहा होगा आप कहा के रहने वाले आपका शहर कौन सा है आप इस शहर में कब से रह रहे है आपका कोनसे जिले से है और कहां के रहने वाले हो और आपका लोकल एरिया ये सब जानकारियां आपको सही सही देनी है | आपको इन सभी जानकारियों को बहुत सोच – समझकर भरना है यदि ये जानकारी गलत पाई जाती है तो आपका आवेदन पत्र रद  किया जा सकता है |
  3. आपको परिवार के मुखिया का नाम यानि अपना नाम फॉर्म में भरना होगा और अपनी सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक भरना होगा ये सभी जानकारिया आपको बहुत सोच समझकर भरनी होगी इसमें आप थोड़ी सी भी गलती नहीं कर सकते नहीं तो आपका आवेदन पत्र इन्ही गलतियों की वजह से रद किया जा सकता है |
  4. फिर आपको अपने परिवार के सभी सदस्यों के बारे में पूरी पूरी जानकारी देनी होगी जैसे आपके परिवार में कितने लोग है और यहाँ एक बात जानने की और है की सिर्फ विवाहित बच्चे ही परिवार के सदस्य हो सकते है जिन बच्चों का विवाह यो शादी हो गयी है वो अब खुद अपने परिवार के मुखिया होंगे और वो खुद भी इस योजना के लिए अपने मकान बनाने के लिए जब चाहे आवेदन कर सकते है |
  5. फिर आपको उसी फॉर्म में बैंक सेक्शन में नीचे की और जहाँ पर आपको अपने बैंक details और अपने धर्म और अपनी जाती की जानकारियों का संजा करना होगा | इन सभी सवालो के जवाब आपको ठीक ठीक देने है आप इसमें किसी भी तरह की कोई गलती नहीं कर सकते अपने फॉर्म को भरने के बाद 2 -3 बार आराम से चेक कर ले की कोई गलती तो नहीं है इसके बाद सरकार आपकी सभी जानकारियों का जांच करती है की वो ठीक है की नहीं जब आपकी भरी गयी जानकारी ठीक पायी जाती है तो सरकार एक लिस्ट जारी करती है जिसमें यदि आपका नाम होता है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते है और

सरकार आपके बैंक में बैंक लोन  का ब्याज का 6 प्रतिशत देती है इस लिस्ट को किस प्रकार से देखा जा सकता है इसकी जानकारी नीचे के सेक्शन में दी गयी है |

प्रधान-मंत्री आवास योजना  की नई लिस्ट कैसे देखें

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2021 में अपना नाम कैसे देखें

प्रधान-मंत्री आवास योजना  की नई लिस्ट में आपका नाम है या नहीं ये जानने के  लिए आपको iay.nic.in की website  पर जाना होगा | वहाँ पर जाकर आपको भाषा का चयन करके Awaasoft के option पर click करना होगा फिर आपको  report नाम के option पर click करना होगा  | इसके बाद वहा पर आपको वहाँ बहुत सारे option देखने को मिलेंगे | जिसमे से आपको E.SECC Reports वाले section में जाना है | जहाँ आपको “Category-wise SECC data Verification Summary” वाले option पर click करना है वहां पर जाने के बाद आपके सामने एक form आएगा जिसमे आपको अपना राज्य, जिला, और अपने लोकल एरिया की जानकारी दें होगी फिर captcha fill करना होगा form  करने  के बाद आपको submit वाले बटन पर click करना है | इस के बाद आपके सामने प्रधान-मंत्री आवास योजना  की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी | आवेदक का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है और उसके पास आधार कार्ड भी होना आवश्यक है | ऐसे किसी भी व्यक्ति को इस योजना का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा जो भारतीय नागरिक न हो अगर कोई व्यक्ति किसी गलत तरीके से या फर्जी-वाड़े के जरिये इस योजना के लिए आवेदन करता है तो उसका आवेदन पत्र रद कर दिया जाएगा | और उसके ऊपर कानूनी कारवाही भी की जयेगी |

प्रधान-मंत्री आवास योजना की पूरी जानकारी-

प्रधान-मंत्री आवास की शुरुआत 25 जून 2015 में हुई इस योजना का नाम शुरुआत में इंदिरा गाँधी आवास योजना था फिर बाद में इस योजना का नाम बदल कर प्रधान मंत्री आवास योजना कर दिया गया | इस योजना को इस तरह बनाया गया है  की 2022 यानि 7 सालो में हर एक भारतीय नागरिक के पास अपना खुद का पक्का मकान होगा मतलब इस योजना को 2022 तक समाप्त करने की कोशिस है लेकिन जैसा की हम सभी जानते है की कोरोना महामारी की वजह से इस समय को अब बढ़ाना होगा क्युकी कोरोना महामारी के कारण पुरे देश में lockdown की वजह से 2020 में  कोई खास उनत्ति नहीं हुई इसलिए इस समय को बढ़ाना पड़ेगा यह योजना सिर्फ गरीब भरियतो के लिए ही नहीं बल्कि मध्य वर्ग भारतीयों के लिए भी है इस योजना को वेतन अनुसार अलग-अलग भागो में बाटा गया है इस योजना में आप सिर्फ अपना पक्का मकान ही नहीं बल्की अपने खुद के मकान की मरम्मत के लिए भी इस योजना का लाभ उठा सकते है |

इस योजना रड़नीति इस तरह बनाई है  की  इस योजना के तहत 2015 – 2017 में इस योजना को 100 शहरो में हर एक व्यक्ति का अपना खुद का पक्का मकान हो और 2017 -2019 से 200 शहरो में हर एक व्यक्ति का अपना खुद का पक्का मकान होगा और 2019 -2022 तक बचे हुए हर एक शहर में   हर  एक व्यक्ति के पास अपना खुद का पकका मकान होगा इस योजना  का पहला चरण पूरा हो चूका है और अब 2021 में भी ये योजना अभी अपने 2 चरण पर ही है पर प्रधान  मंत्री और वे सभी लोग जो इस योजना में जुड़े है वे लोग इस योजना की कार्य की प्रगति में रफ़्तार लायेंगे अगर आपके पास अभी तक कोई पक्का मकान नहीं और आप किराये के मकान में या किसी कच्चे मकान रहते है तो आपको इस योजना का लाभ उठा कर अपने सपनो  के  मकान में रहने में सहायक होगा | इस योजना में अगर आपके पास पहले से ही कोई पक्का मकान है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएंगे | दूसरे शब्दों में आवेदक के पास पहले से ही कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए | आवेदक का एक भारतीय नागरिक होना जरुरी  और उसके पास आधार कार्ड भी होना आवश्यक है जिससे वो अपनी नागरिकता का परमाड दे सकता है | ऐसे किसी भी व्यक्ति को इस योजना का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा जो भारतीय नागरिक न हो अगर कोई व्यक्ति किसी गलत तरीके से या फर्जी-वाड़े के जरिये इस योजना के लिए आवेदन करता पाया जाता  है तो उसका आवेदन पत्र रद कर दिया जाएगा | और उसके ऊपर कानूनी कारवाही भी की जयेगी | और जुरमाना लागु किया जायेगा या जुरमाना और क़ानूनी कारवाही दोनी हो सकती है

इस योजना  के तहत सरकार को पुरे देश में  2022 तक 2 करोड़ पक्के मकान को बनाना है यह योजना दो भागो में बाटी गयी है जिसमे पहली ग्रामिड़ क्षेत्र और दूसरी योजना में शहरी क्षेत्र में होगी और इस योजना में SC, ST, OBC और MINOR वर्ग के लोगो को वरीयता दी जाएगी और इस योजना में आपका माकन के लिए जिस जमींन की आवश्यक्ता होगी उसका छेत्रफल कम से कम 25 वर्ग/मीटर होना चाहिए और कास्ट सेंसर में आपका नाम होना चाहिए और आपको मनरेगा के तहत आपको  90-95  दिन का रोजगार मिलेगा जिसका वेतन आपको जो मिले वो आपके पक्के मकान की सब्सडी में शामिल नहीं होगी

जो की काफी अच्छी बात है इस  योजना में आपको जो धनराशि मिलेगी वो आपके पास तीन किस्तों में आएगी जो आपको हर एक चरण होने पर मिलेगी और आपको सिर्फ बचे हुए पैसों का भुगतान करना होगा

conclusion

दोस्तों प्रधान मंत्री आवास योजना के बार में आप सभी को पूरी जानकारी मिल चुकी होगी ? और आप सभी ने अब अपने list में अपना नाम जरूर check कर लिया होगा |

आप सभी हमारे इस article को अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ताकि वह सभी लोग भी इस योजना का फायदा उठा सके |

No Responses

  1. Avatar for Vfdwvg Vfdwvg
    28 March 2024
    Your comment is awaiting moderation.

Leave a Reply

Your email address will not be published