Easy tarike se Online Form कैसे भरे ? how To Fill online form in hindi

Easy tarike se Online Form कैसे भरे ? how To Fill online form in hindi

Online Form कैसे भरे ? how To Fill online form in hindi ? आज में आपको घर बैठे online form bharna in hindi के बारे में बताऊंगा की आसानी से आप किसी का भी जैसे सरकारी नौकरी, या Apne college का online form कैसे भर सकते है।

आज के समय मे दिन पे दिन सरकारी नोकरी आदि के form निकलते है । जिन्हें भरवाने के लिए हमे दुकान पर जाना पड़ता है। जिसके वो बहुत ही ज्यादा पैसे ले लेता है। अब अगर 1 form की बात हो तो चल जाता है और हमे हर 2 या 3 दिन बाद form भरवाना पड़ता है। जिसके बहुत ही ज्यादा पैसे लग जाते है।

Easy tarike se Online Form कैसे भरे ? how To Fill online form in hindi
How To Fill Online Form in hindi

ऐसे में हमे ghar baithe online form भरना आना चाहिए । जिसके बारे में आज में आपको इस article द्वारा विस्तार में बताऊंगा । में इस article में आपको A to Z बताऊंगा। की sarkari online form भर ते समय किन चीजों का ध्यान रखे और इसके क्या क्या फ़ायदे है और क्या क्या नुकसान है

Also Read

मे ने अपनी last post में बताया था में उम्मीद करता हूँ आपको वो article अच्छा लगा होगा। तो अब थोड़ा form भरने के बारे में जान लेते है।  

Form कितने तरह के भरे जाते है?

All Heading

दोस्तों online form 2 तरह के भरे जाते है। एक online form और एक offline form होता है। जिनके बारे में विस्तार में भी बताऊंगा। 

Online form भरना क्या है?

दोस्तों online form भरने के मतलब होता है कि जिसे internet की सहायता से किसी Website पर जा कर भरा जाता है उसे online form भरना कहते है। 

Online form भरना थोड़ा मुश्किल होता है। क्योंकि इसमें बहुत सी दिक्कत आती है इसमें अगर कुछ भी form भरते समय गलत हो जा ये तो बहुत ही काम chance होते है कि वह ठीक हो। इसी लिए आप online form ध्यान से भरे

Offline form भरना क्या है?

Offline forum भरने का मतलब है होता है इसमे आपको एक form दिया जाता है। जिसमे आपको नाम आदि जैसे details को भरना पड़ता है। और उसे फिर जहाँ जमा करने के लिए बोला जाता है।वहाँ जमा करना पड़ता है। 

आम तो पर offline form छोटे कॉलेज या school के admission लिए दिया जाता है। जिसे आप भरकर वही जमा कर देते हो। इन्हें ही offline forum कहते है।

Offline form भरना बहुत ही आसान होता है। इसमें अगर गलती भी हो जाए तो आप उसे ठीक कर सकते है। इसमे आपको online form की तरह documents का इतना बड़ा झमेला नही होता है। इसमें आप documents की photocopy कर कर simply Form के साथ attach करके जमा कर देते है। 

Online form के लिए क्या क्या चाहिए?

दोस्तों offline form भरने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ेगी जिनके बारे में भी आज में आपको बताऊंगा। 

दोस्तों ऑनलाइन form भरने के लिए आपके पास कुछ documents, Email Id, Phone No., होने जरूरी है जिनके बिना आप online form नही भर सकते है। 

आप अपने documents की pic click कर के अपने google drive में सेव कर ले उस से आपके लिए आसानी होगी बार बार आपको pic click करने की जरूरत नही होगी। और आप एक click में google drive से अपने documents को download कर सकते है।

तो चलिए details में जान लेते है online form भरने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी

Requirement For Online form

Good Internet

जैसे कि बात online form भरने की है तो आपके पास एक अच्छा intetnet होना चाहिए जिसको speed बहुत ही अच्छी हो। 

क्यो की slow speed से आप ठीक से ऑनलाइन फॉर्म नही भर सकते उसे भरने में आपको दिक्कत आ सकती है। जिसके कारण आपका पूरा form खराब हो सकता है। 

इसी लिए आप एक अच्छा 4g Internet उसे करे। उसके लिए आप कोई भी network use कर सकते है। 

Computer & Laptop

Online form भरने के लिए आपके पास Computer या laptop होना चाहिए इसी से आप online form भर सकते है। 

दोस्तों mobile से भी आप online forum भर सकते है। पर mobile की screen छोटी होने के कारण आप उसमें बड़ा page को ठीक से load नही कर सकते है। जिस से आप अपना online form नही भर सकते ।

Computer और laptop की screen बहुत बड़ी होती है। और इसमें सभी pages easily load हो जाते है। जिससे आप अपना कोई भी sarkari नौकरी का form आराम से भर सकते है।

बिना computer और laptop के form भरना Bhaut Muskil Hai

Passport Size Photo

बात अगर form भरने की हो तो आपको photo होना जरूरी है। चाहऐ वो form आप online भरे या फिर offline passport size photo होना ज़रूरी है। 

और एक बात का हमेशा ध्यान रखे आपके photo का size 20KB से 100kb के बीच मे ही हो उस से ज्यादा या छोटा photo कोई भी form accept नही करेगा वो उसे reject कर देगा। 

Signature

जितना import आपका photo है उतना ही inportant आपके signature भी है। Form भरने के लिए आपके पास आपके signature होना जरूरी है। और इसमें भी आप ध्यान रखे कि आपके signature का size 20Kb से ले के 100Kb के बीच मे होना चाहिए न ज्यादा औऱ ना ही कम

और हमेशा याद रखे आपके signature एक white paper पर होने चाहिए कुछ लोग black paper पर signature लेते है और उसे ही uplode कर देते है जो को गलत है।

Your Documents

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपकी documents होना जरूरी है। जैसे 10th Marksheet ,12th marksheet , Cast Certificate ,Income Certificate और सभी documents आदि

एक बात का ध्यान आप जो भी docuements online forum के लिए uplode करे सभी orignal हो किसी की भी photo state न हो और सभी की clear फ़ोटो हो । और सभी का साइज 20Kb से लेके 100Kb के बीच मे हो।

Adhar Card, Email Id and phone No.

जब बी आप ghar baithe online form भरेंगे तो आपको वहाँ पर अपना aadhar card no ज़रूर डालना पड़ता है। वो चाहे छोटे से छोटे form हो या बड़े से बड़े aadhar card के बिना कोई भी form नही भरा जाएगा

Aadhar card no के साथ साथ आपकी एक email id hona भी जरूरी है। जिसपे आपके form की details receive होती है। इसी लिए आप अपना एक gmail ज़रूर बना कर रखे। 

अब बात आती है आपके mobile no की mobile no का होना बहुत ही जरूरी है आपके mobile पर ही आपका form का OTP आता है। जिस से आगे तक मे process में आपका number चलता है। 

Credit card ,Upi, Payment System

जो भी सरकारी नौकरी के form निकलते है वो form free नही होते उन्हें भरने के लिए आपको fees जमा करनी है। 

तो फ़ीस जमा करने के लिए आपके पास credit card, या कुछ भी online fees जमा करने के लिए system होना चाहिए जिस से आप अपनी fees जमा कर सके।

और में एक बात बताना चाहता हूँ अगर आप किसी official website पर fees जमा करते है वो आपको scam का कोई chance नही रहता कि पैसे ज्यादा काट jaenge अन्य reason। इन सब चीजों से आप bilkul न घबरा ये। 

तो दोस्तों अब हमने form से जुड़ी सभी चीजों के बारे में विस्तार में जान लिया है। अब हम अपने topic पर आते है।ghar baithe online form kaise bhare in hindi

ghar baithe Online Form Kaise भरे hindi में जानें

सबसे पहले आप जो भी form भर रहे है आप उनकी term & conditions को ज़रूर पढ़ ले ओर साथ ही इसके rules कर उस से जुड़ी सभी चीजों के बारे में जान ले।  

तो चलिए सुरु करते है दोस्तों कैसे भरे नौकरी के फॉर्म

Also Read

How to Fill Online Form In Hindi

Step -1 सबसे पहले आपको जिस भी चीज का form भरना है उसको official website पर जाए

Step-2 अब आप जैसे ही किसी भी form की site पर जाएंगे तो आपको उस form bharne के लिए उस website पर अपना account बना होगा ।

वहां पर account बनाना बहुत ही आसान है। उसके लिए आपको वहाँ पर अपना name , Address, Phone No Etc ये सब fill करके अपना account बना ले।

Step-3 अब आपको जो भी form भरना है। उस form को वहाँ से खोल ले 

Step-4 अब आपके सामने form खुल चुका है। अब वहाँ पर आपसे आपका name, Dob, Documents, identity वगेरा पूछेगा। इन सभी को आप ध्यान से पढ़ कर भरे ओर अपना सभी documents को uplode कर दे याद रहे documents का size 20KB से ले के 100Kb के बीच का हो

Step-5 सभी details को fill करने के बाद उसे एक बार ज़रूर check करे । ओर फिर submit पर click करे

step-6- Submit पर click करने के बाद आपसे fees payment का method पुछेगा आप जिस चीज से payment करना चाहते हो like credit card, Upi उस से आप payment कर दे

Step-7 अब आपके सामने pdf file download करने का ऑप्शन आएगा उसे download कर ले और printout निकलवा ले। 

वेसे आप चाहे तो उसे नही भी निकलवा सकते पर एक proof के लिए आप उसे जरूर निकलवा ले उस से आपको आगे दिक्कत नही आएगी आप आसानी स उस form में अपनी details को देख सकते है। 

Step-8अब आपका फॉर्म भर चुका है अब आप अपना email चेक कर उसपे आपका form filling की details आयी होगी उस मेल को सेव कर ले। जिस से बाद में अगर आपको वो देखना पड़ेगा तो आप उसे आसानी से देख सकते है। 

दोस्तों अब अपने online form भरना सिख लिया है। इस तरह से आप ने भी online form भर सकते है। अब आपको कह़ी shop पर जाने की जरूरत नही है कर न ही ज्यादा paise देने की।

Online Form Bharne के फायदे और nuksan

दोस्तों ऑनलाइन form भरने के कुछ fayde औऱ नुकसान भी है जिनके बारे में भी में आपको बताना चाहता हूँ

  • एक बार final submit के बाद आप form को edit नही कर सकते है। इसी लिए आप ध्यान से form को पढ़ कर उसे सही सही भरे
  • आप घर बैठे आसानी से फॉर्म भर सकते है। ये इसका बहुत बड़ा फायदा है
  • खुद form भरने से आपके paise बच जाएंगे 

Online Form bharte समय इन चीजों का ध्यान रखे

दोस्तों जब भी आप कोई भी online form भरे तो कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखे।

  • Online form भरते समय ध्यान रखे आपका internet connection bich में lost न हो यानी कि बीच मे net off न हो।
  • अगर आपको 3 या 4 form भरने है तो एक समय पर एक ही form bhare ।
  • Form भरने के बाद उसे एक बार ज़रूर अच्छे से check करे क्योंकि बाद में आप उसे edit नही कर सकते
  • आप जो form भर रहे हो उसकी date तो expire नही हुई है ये भी देख ले

Also Read

अंतिम शब्द

How to fill online form in hindi या online form कैसे भरे। अपने ये आज सीख ही लिया होगा। अगर आपको online form भरने में dikkat आती है तो आप comment करके ज़रूर पुंछ ले । दोस्तो online form भरना बहुत ही आसान होता है। बस आपको internet की थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए । अगर आपको form में कोई ऐसा option दिखाई देता है जो आपको नही पता तो आप उसे blank छोड़ दे या फिर internet पर उसे search करे। और उसके बारे में पता करे फिर उसके बारे में form में भरे। 

तो दोस्तों online form भरने का यही process होता है। आप इन्ही सब हो follow करे और अपना कोई भी online form भरे बिना किसी दिक्कत है।आपको form भरने में कोई दिक्कत आती है या आप कोई form ढूँढना चाहते है और वो आपको मिल नही रह तो comment करे में आपकी सहायता ज़रूर करूँगा

तो दोस्तों चलिए अब मिलते है next article में । अगर अपने अभी तक हमारे ब्लॉग को subscribe नही किया है तो bell का button दबा कर subscribe ज़रूर कर ले

 

No Responses

  1. Avatar for Zqhbmo Zqhbmo
    20 April 2024
    Your comment is awaiting moderation.

Leave a Reply

Your email address will not be published