EWS In Hindi, Full Form, Meaning & Certificate

EWS In Hindi, Full Form, Meaning & Certificate

EWS Certificate के लिए आवेदन कैसे करे

All Heading

EWS In Hindi Certificate  कैसे बनावे या EWS Apply process क्या है? सरकार की और से दी जाने वाले 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ उठाना चाहते है तो आप सभी को सबसे पहले EWS सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना होगा। जब आपका EWS सर्टिफिकेट बन जायेगा तभी आप EWS Catogries में मिलने वाला लाभ को प्राप्त कर सकते है। 

आप EWS Certificate को ऑनलाइन और offline दोनों के माध्यम से भर सकते है इस लेख के जरिये आप हम दोनों माध्यम से EWS Apply कर सकते है। 

EWS Certificate Online आवदेन की प्रक्रिया

  • EWS in Hindi के लिए आवदेन करने के लिए सबसे पहले आपको EWS apply की website पर जाना होगा सबसे पहले इस दिए गए Link पर click करे। 👉 https://serviceonline.gov.in/ 
EWS Certificate apply
  • अब EWS Service Plus website Open होने के बाद आप सभी को ये steps Follow करने है 👉HomeTap>Citizen section>Registraryourself पर click करना है
  • अब आप सारी infromation को fill करने के बाद आपका registrar Sucessfull हो जाएगा।
  • जब आप Registar कर ले तब आपको Login वाले button पर click करना है और अपने account को Login करना है।
  • Login होने के बाद आप सभी को Apply For services का option दिखाई देगा। आपको उसी Option पर click करना है। 
  • अब आपके सामने सारी services आ जायेगी। अब आपको state select करनी है और और search बार मे EWS search करना है। 
  • अब आपके सामने EWS खुल जायेगा आप सभी को EWS पर click कर देना है। 
  • अब आपके सामने एक और नया form खुलेगा आपको ध्यानपूर्वक उस फॉर्म को भर देना है। 
  • जब आप फॉर्म को पूरी तरह भर दे तो आपको एक बार जांच कर लेनी है कुछ गलती तो नही हुई है। फिर आपको submit पर click करना है।
  • अंत में आपसे पहचान पत्र के लिए आपके दस्तावेज मांगेगा जिसको आप Upload कर दे। 

उपरोक्त Steps को follow करके आप EWS Certificate के लिए apply कर सकते है जो कि बहुत ही आसान तरीका है। यह काम आप खुद भी कर सकते है परन्तु जानकारी न होने के कारण आपको Computer Cafe वाले का सहारा लेना पड़ता है जिसके लिए आपको कुछ मूल्य भी देना पड़ता है।

EWS Certificate Offline आवदेन की प्रक्रिया

Offline EWS Certificate के आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसका form download करना होगा उसके लिए यहां click करे 👉 xyz

Download हो जाने के बाद आपको Print निकलवा लेना है और उसके साथ आपको अपना पहचान पत्र रखना है क्योंकि EWS के लिए आपको पहचान पत्र भी बना जरूरी है। 

अपने जो फॉर्म निकलवाया था उसको भर लेना है और नीचे दिए गए किसी जगह उसको जमा कर देना है।

  • जिला मैजिस्ट्रेट, 
  • तहसीलदार
  • उपविभागीय अधिकारी
  • सभासद 

कभी कभी किसी स्थान पर Original documents की मांग भी करते है ताकि वह ये देख सके कि आपके सभी दस्तावेज असली है या नखली इसलिए original Documents को साथ ले कर जाए। 

EWS Full Form In Hindi

EWS की हिंदी full form Economically weaker Section होती है तथा इसको हिंदी में अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग भी कह देते है। जिसका भावार्थ उन श्रेणी के नागरिक जिनके आर्थिक स्थिति कमजोर है और उन्हें आरक्षण की आवश्यकता होती है। 

EWS की श्रेणी में सामान्य जाति वर्ग के नागरिकों को रखा गया है जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम है।

EWS Meaning In Hindi

Economically weaker Section का मतलब होता है वह नागरिक को आर्थिक रूप से कमजोर है तथा जिन्हें आरक्षण की आवश्यकता है।  

सरकार ने उनकी सहायता के लिए ही यह योजना सुरु की है ताकि जिन लोगो को आरक्षण की आवश्यकता है उन्हें 10% का आरक्षण प्राप्त हो और वह अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सके। 

EWS और EBC में क्या अंतर है

EWS का सम्पूर्ण नाम Economically weaker Section कहा जाता है। तथा EBC को economically backward class नाम दिया गया है। लेकिन कुछ लोग इसमें कंफ्यूज रहते है इसलिए में आपको दोनों में अंतर स्पष्ट करत हूँ।

EWS एक आरक्षण है जिसमे कमजोर वर्ग के लोगो को सूचीबद्ध किया गया है। अर्थात जिनकी परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम हो। उन वर्ग के लोगो को EWS की सूची शामिल किया गया है। 

EBC में उन लोगो को शामिल किया गया है जो पिछड़े वर्ग की सूची ने शामिल हो परन्तु EWS में सामान्य वर्ग के लोगो को रखा गया है। दोनों आपस ने बहुत मेल खाते है परन्तु दोनों में ज़मीन आसमान का फर्क है। 

EWS In Hindi { Video }

FAQs

EWS ( ईडब्‍लूएस ) की फुल फॉर्म क्या है?

EWS ( ईडब्‍लूएस ) की फुल फॉर्म क्या है?

EWS आरक्षण के लिए कौन सी श्रेणी लाभ ले सकती है?

जो आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी है जिसमे स्वर्ण वर्ग को रखा गया है।

ईडब्‍लूएस में कितने प्रतिशत आरक्षण मिलता है?

EWS के प्रमाण पत्र के जरिये आप सभी को 10% का आरक्षण मिलता है।

EWS प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के परिवार वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए

सरकार द्वारा कुछ दिशा निर्देश जारी किए गए है जिसमे परिवार की वार्षिक आय 8 लाख या इस से कम होनी चाहिए। 

यदि 8 लाख से ज्यादा वार्षिक आय है तो आप इसका लाभ नही उठा सकते है।

EWS सर्टिफिकेट की वैलिडिटी कितनी होती है

इसको Validity केवल 1 साल होती है। 1 साल के बाद आपको इसको फिरसे बनवाना पड़ता है।

EWS meaning in Hindi

EWS का मतलब होता है Economically weaker section। अर्थात हम कह सकते है जो वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर होगा उसको EWS की श्रेणी में शामिल किया जा सकता है।

क्या EWS certificate के लिए Offline आवेदन कर सकते है

हाँ , अगर आपके पास online आवेदन के लिए संसाधन उपलब्ध नही है तो आप तहसील , जिला मजिस्ट्रेट के office में जा कर भी EWS के लिए आवेदन कर सकते है।

EWS Reservation में शामिल श्रेणी

जिस वर्ग की परिवार वार्षिक आय 8 लाख से कम होगी तथा किसी भी SC / ST / OBC / MBC श्रेणी से संबंधित नहीं है, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग EWS श्रेणी में आता है।

अंतिम शब्द

EWS In Hindi के इस लेख में आपको EWS meaning, Certificate तथा apply process के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। 

यह योजना केवल सामान्य वर्ग के लोगो के लिए सुरु की गई है जिसमे सामान्य वर्ग की जाती वाले लोगो को 10% का आरक्षण दिया जाएगा। यदि आप भी इसका लाभ उठाना चाहते है तो आपके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम होनी चाहिए।

यदि आपको इस लेख से कुछ समझ नही आता है तो आप बेझिजक हमारे ब्लॉग पर comment करके पूछ सकते है हमारी team आपको सहायता जरूर करेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published