Dark Mode क्या है? इसे Enable कैसे करें

Dark Mode क्या है? इसे Enable कैसे करें

Dark mode क्या है ? Dark mode कैसे enable करे ? तो मित्रों अगर आप सभी लोग dark mode के बारे में जानना चाहते है तो हमारे इस article को सुरु से लेके आखिर तक जरूर पढ़ें। इस article में हमने facebook, whatsapp, youtube आदि सभी मे dark mode enable करने का तरीका बताया है । 

हमारे द्वारा आपको पिछले article में बताया था । उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको इसकी जानकारी अच्छे से समझ आयी होगी । तो चलिए अब अपने topic पर आते है dark mode क्या है?

Dark mode क्या है?

All Heading

मित्रो dark mode को आप एक तरह की theme कह सकते है जिस से आपके mobile की theme black या dark color ही हो जाती है। इसमें आपके phone का color पूरी तरह से black हो जाता है और सभी text white हो जाते है। 

Dark Mode क्या है? इसे Enable कैसे करें

इसे ही dark mode कहते है ये ज्यादा तर सभी mobile में आता है लेकिन कुछ mobile में ये नही है लेकिन कुछ apps की सहायता से आप सभी dark mode को enable कर सकते हो। और dark mode का लाभ उठा सकते हो। 

Dark mode के फायदे क्या क्या है?

देखिये मित्रो वेसे तो dark mode के बहुत से फायदे है जिसमे से कुछ सबसे उपयोगी फायदे जिसके वजह से लोग इसको इस्तमाल करते है वो मेने नीचे दिए है।

  • Dark mode को enable करने के बाद आपका phone battery को कम use करेगा जिस से आपके mobile की battery कम खर्च होगी।
  • Dark mode enable करने के बाद आपकी आंखों पर ज्यादा जोर नही पड़ेगा और आपको आँख सही सलामत रहेगी।
  • जब dark mode आप enable करोगे तो कोई दूसरा अगर आपके phone में झाँकेगा तो उसे कुछ दिखाई नही देगा । ये लोगो के साथ बहुत होता है। 

Dark mode कैसे enable करे हिंदी में जाने?

तो मित्रो अब हम लोग बात करते है कैसे हम dark mode को enable कर सकते है। में आपको इस article में facebook, whatsapp, youtube आदि के बारे में आपको बताऊंगा तो चलिए सुरु करते है।

Whatsapp में dark mode कैसे enable करे?

अगर आप सभी whatsapp में dark mode enable करना चाहते है तो नीचे दिए गए सभी steps को follow करे। 

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन से अपने Whatsapp का latest version download करना होगा उसके लिए आप playstore की सहायता ले सकते है |
  2. अब अपने मोबाइल में whatsapp को करे और whatsapp के ऊपर right side में 3 dot वाले ऑप्श पर क्लिक करे। और उसके बाद आपके सामने क ऑप्शन आएंगे उसमे से Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  3. अब आपको chat वाले option पर click करना है और फिर उसके बाद आपको theme दिखाई दे रहा होगा वह पर क्लिक करके और dark mode को enable कर ले |

 

तो दोस्तो इस तरह से आप facebook ,whatsapp, youtube आदि में dark mode enable कर सकते है। ये बहुत ही आसान तरीका मेने आपको इस article द्वारा बताया गया है। 

अंतिम शब्द

Whatsapp या facebook dark mode kaise enable करे आपको ये article जरूर पसंद आया होगा और अगर आप सभी को इस article से कोई भी समस्या dark mode enable करते समय आती है तो आप मुझे comment करके जरूर बताये। 

में अपने blog TipsMafia पर ऐसे ही article डालता रहता हूं आप please इस ब्लॉग को visit करते रहा करे।