बहुत से लोगो को मालूम होगा की user id किसे कहते है लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे है जिन्हे user id के बार में मालूम नहीं है इसी लिए आज हम सभी की team ने सोचा की आप सभी को user id के बारे में बता दिया जाये इसी लेया आज में यह article लिख रहा हूँ |
user id आप सभी ने जरूर बनाई होगी जैसे facebook, instagram आदि सभी जगह तो में उम्मीद करता हूँ की जो article में लिख रहा हु आप सभी उसको जरूर पड़ेंगे? यदि आप सभी को हमारे आर्टिकल द्वारा कुछ भी समझ न आये तो हमे जरूर comment करके जरूर अपने सवाल पूछे|
USER ID क्या है ?
यूजर आईडी हर एक यूजर की स्पेशल आईडेंटिटी होती है जिसके माध्यम से यूजर वेबसाइट में लॉगइन कर पाता है यह user-id यूजर का नाम फोन नंबर ईमेल हो सकता है अर्थात हर यूजर का यूजर आईडी अलग अलग होता है हर यूजर का एक यूनिक यूज़र आईडी होता है
यूजर आईडी एक यूजर के लिए बहुत जरूरी होती है क्योंकि किसी भी यूजर को वेबसाइट में लॉग इन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड का जरूरत पड़ता है
आप सोच रहे होंगे कि मैं यूजर आईडी पासवर्ड कहां से लाऊंगा तो आपको बता दूं दोस्तों की किसी भी वेबसाइट परयूजर आईडी पासवर्ड लॉगिन करने का इंटरफेस दिखता है वहां पर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है और अपना यूजर आईडी पासवर्ड को जनरेट करना पड़ता है यूजर आईडी पासवर्ड जनरेट करने के लिए आपको ईमेल फोन नंबर डालकर यूजर आईडी बनाना पड़ता है एक उदाहरण में बताता हूं जैसा कि मुझे मालूम है कि आप सब फेसबुक यूज़ करते ही होंगे तो फेसबुक एप्प ओपन करने के बाद आपको सबसे पहले यूजर आईडी मांगता है तो जिसने पहले से रजिस्टर कर रखा है तो वह अपनी सिंपली user-id डालते हैं यूजर आईडी कुछ भी हो सकता है आईडी के तौर पर फोन नंबर या फिर ईमेल और जो भी आपका पासवर्ड है वह आप डालते हैं और अगर जिसका ए पहले से फेसबुक आईडी नहीं बना है तो वह सिंपली रजिस्टर करते हैं अपने फोन नंबर डालते हैं ईमेल आईडी डालते हैं और अपना नाम डालते हैं और सिंपली फेसबुक पर रजिस्टर हो जाते हैं
ऐसे ही जब आप इंस्टाग्राम एप्लीकेशन पर साइन अप करते हैं तो आपको वहां पर यूजरनेम पूछ रहा होगा तो आप सिंपली आप वहां पर अपना यूजरनेम डालते हैं और पासवर्ड डालते हैं आप उस यूजरनेम को अपना user-id भी बोल सकते हैं
ऐसे ही जितने भी बैंक्स है जैसे कि SBI, PNB, HDFC, BOI यह अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करते हैं नेट बैंकिंग की सुविधा लेने के लिए आपको अपने बैंक से पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है रजिस्ट्रेशन करने के बाद बैंक वाले आपको यूजर आईडी और पासवर्ड देते हैं जिसके इस्तेमाल से आप काफी आसानी से नेट बैंकिंग कर पाते हैं
यूजर id कैसे बनाये ? ( how to make user id )
यूजर आईडी बनाना आसान भी है तथा कठिन भी है आप जिस पोर्टल पर हो आपको पता है कि इस पर रजिस्टर कैसे करते हैं तो यह आपके लिए काफी आसान होगा और अगर आपको नहीं पता कि इस पर रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं तो यूजर आईडी बनाना आपके लिए कठिन है
- Username : यूजरनेम यहां पर आपको अपना नाम लिखना होता है
- Password : यहां पर आपको अपना पासवर्ड सेट करना है पासवर्ड हमेशा स्ट्रांग रखें जैसे कि एक बड़ा लेटर एक छोटा लेटर एक नंबर और एक स्पेशल कैरेक्टर यानी कि कोई चीन पासवर्ड में शामिल होने चाहिए उदाहरण मैं Abc@12m
- Confirm password : कंफर्म पासवर्ड यहां पर आपको वही सेम पासवर्ड डालना है और पासवर्ड को कंफर्म करना है
- Language : लैंग्वेज यहां पर आपको अपना भाषा चेंज करना है जैसे की हिंदी इंग्लिश आप जो भी भाषा यूज करते हैं उसको आप यूज सेलेक्ट कर सकते हैं
- Name : नेम यहां पर आपको अपना नाम लिखना होता है
- Gender : जेंडर यहां पर आपको अपना जेंडर सेलेक्ट करना होता है अगर आप पुरुष है तो Male और अगर आप स्त्री हैं तो Female सेलेक्ट करें
- Date of Birth : डेट ऑफ बर्थ यहां पर आपको अपनी जन्मतिथि डालना है
- Occupation : ऑक्यूपेशन यहां पर आपको अपना ऑक्यूपेशन सिलेक्ट करना है जैसे कि अगर आप स्टूडेंट है तो स्टूडेंट सेलेक्ट करें
- Nationality : नेशनलिटी यहां पर आप अपने देश को सेलेक्ट कर सकते हैं जैसे कि India
दोस्तों वेबसाइट और ऐप में यूजरनेम का इस्तेमाल इसलिए होता है उदाहरण में आपको बता रहा हूं जैसे कि आप सैकड़ों भीड़ मैं खड़े हैं तो उसमें अगर आपका नाम पुकारा जाता है तो उन सैकड़ों भीड़ में आपके नाम का बहुत लोग होंगे और अगर आपका स्पेशल यूजरनेम यूजर आईडी है तो उस user id या फिर यूजर नेम से बुलाया जाएगा तो वह आपके लिए भी आसान पड़ेगा और वेबसाइट के लिए भी आसानी पड़ेगा तो सब किसी का एक यूनिक यूजर आईडी या फिर यूजरनेम और पासवर्ड होता है
आप कोई भी सॉफ्टवेयर या फिर वेबसाइट को यूज करते हैं तो आपने देखा होगा की यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए आपको उस पर लॉग इन करना होता है
क्या आपने कभी सोचा है कि यूजर आईडी क्यों जरूरी है अगर नहीं तो कोई बात नहीं यूजर आईडी से कोई भी व्यक्ति की पहचान होती है कि वह कौन है
यूजर आईडी क्या होता है वह अपने आप के ऊपर बताया और अब हम आपको यूज़र आईडी के फायदे बताएंगे यूजर आईडी बनाने के कई फायदे होते हैं जो कि नीचे मैंने लिखित रूप में दिए गए हैं
एक बार यूजर आईडी बनाने से आपको भविष्य में बार-बार रजिस्टर करने की जरूरत नहीं पड़ती है
आप एक बार यूजर आईडी बना लेते हैं तो उसी आधार पर उस यूजर आईडी से आप उस सॉफ्टवेयर को यूज कर पाते हैं
ज्यादातर सॉफ्टवेयर यूज करने के लिए यूजर आईडी को जरूरी माना गया है यूजर आईडी बनाने के मुख्य कारण यह भी है कि आपका उस सॉफ्टवेयर का बैकअप रह जाता है मतलब यह है कि जो काम आपके द्वारा किया जा चुका है और आप जब वापस यूजर आईडी से लॉगिन करते हैं तो आपके सामने पुराने काम की सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है
यूजर आईडी का चयन करते समय ज्यादातर सॉफ्टवेयर में कोई नियम वह शर्त नहीं होती है आप अपनी इच्छा अनुसार यूजर आईडी का चयन कर सकते हैं ताकि आपको भविष्य में अपनी user id आसानी से याद रह सके
Conclusion :-
कतर सॉफ्टवेयर यूज करने के समय आपको यूजर आईडी बनानी पड़ती है यूजर आईडी बनाने से आपको कई तरह के फायदे होते हैं जैसे आप अपने सॉफ्टवेयर का बैकअप रख सकते हैं वॉइस मगर आप सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं तो पुण्य रजिस्ट्रेशन का जरूरत नहीं पड़ेगा
आज हमने इस आर्टिकल्स यूजर आईडी क्या है यूजर आईडी क्या होता है यूजर आईडी के फायदे यूजर आईडी कैसे बनाते हैं user id मीनिंग इन हिंदी में आपको user id की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई है
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि अब तक मैंने जो भी आपको यूजर आईडी के बारे में बताया उससे आपको पता चल ही गया वह यूजर आईडी क्या है और वह क्यों जरूरी है और आप उसे कैसे बना सकते हैं उम्मीद करता हूं कि आप यूज़र आईडी बना लोगे और अगर आपको अभी भी कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कमेंट कर सकते हैं आपके कमेंट का मुझे इंतजार रहेगा
Recent Comments