Mobile Me Software Kaise Dale Hindi Me Jankari

Mobile Me Software Kaise Dale Hindi Me Jankari

mobile me software kaise dale या android mobile flash कैसे करे? आज में आपको इसी बारे में बताऊंगा की mobile me software kaise dale या flash कैसे करे।

मे ने अपनी last post में बताया था Best Computer shortcut key in hindi  उम्मीद करता हूँ आपको वो पोस्ट अच्छी लगी होगी तो चलिए शुरू करते है mobile में software कैसे डालें या flash कैसे करते है।

दोस्तों android mobile को flash करने की जरूरत आम तौर पर तो नही होती पर कभी कभी हमारे phone में कुछ दिक्कत आ जाती है जिसके कारणc हमें android mobile में software या flash करना पड़ता है। android mobile flash करने के बाद आपका phone एक दम नया हो जाता है क्योंकि उसके सारे पुराने software delete हो कर न्यू दाल जाते है। पर सबसे पहले जान लेते है android mobile Flash क्या होता है

Mobile flash करना क्या होता है?

All Heading

Mobile flash करने का मतलब होता ये है कि जब आप mobile के पुराने software को delete कर देते हो और उसमें नए software डालते हो तो उसे flash कहां जाता है

दुषरे शब्दों में आप mobile के software को update करने को भी mobile flash करना कहते है

अब आपको पता लग ही गया होगा android mobile में software डालना या उसे mobile flash करने का मतलब क्या होता है। आप अपने article की तरफ भड़ते है और जानते है mobile में software डालने के लिए या mobile flash करने के लिए किस चीज की जरूरत पड़ती है mobile me software kaise dale suru karte hai

Mobile में software डालने के लिए या mobile flash करने के लिए क्या क्या चाहिए ?

  • सबसे पहले आपके पास एक computer या laptop होना चाहिए क्योंकि उसी से आप अपने mobile में software डाल सकते है
  • आपके पास अपने mobile का data cable होना चाहिए जिस से आपका phone computer से connect हो सके
  • आपके पास internet होना चाहिए जिसकी speed अच्छी हो।
  • आपके पास अपने phone का flash file मतलब software होना चाहिए जो आपको अपने phone में डालना है।
  • आपके पास वो phone होना चाहिए जिसमें आपको software डालने है

Mobile में software डालते वक़्त किन चीजों क्या ध्यान रखे

  • आपका internet speed fast होना चिया जरा भी slow हुआ तो आपका phone पूरा खराब हो सकता है।
  • Flash के वक़्त phone को on या off न करे
  • इस बात का ध्यान रखे कि बीच मे कुछ भी processing न रुके वरना आपका phone पूरा crash हो सकता है।

Mobile Me Software Kaise Dale या flash क्यो करे?

कभी कभी mobile में कुछ दिक्कत आ जाती है किसके कारण उसके software ठीक से काम नही करते है। क्योंकि वो software पुराने हो जाते है और new update करने पड़ते है।

आज के टाइम में जितने भी mobile आते है वो खुद की update हो जाते है पर जो phone पहले थे उनके हमे mannualy update करना पड़ता है या खुद software डालने पड़ते है

हालांकि कभी कभी हमारी की ग़लतियों की वजह से phone के software उड़ जाते है। जिसके कारण हमें mobile में software डालने पड़ते है।

mobile me software kaise dale (पूरी जानकारी)

तो दोस्तों अब हम अपने article पर आते है। दोस्तों अब ऐसे में सभी फ़ोन में software डालने का method एक ही article में तो नही बात सकता पर में आपको ये जरूर बता दूंगा की कैसे डालते है और उसके लिए क्या क्या software की जरूत पडेगी चलिए सुरु करते हैmobile me software kaise dale

Download stock rom

दोस्तों stock rom को आप कुछ इस तरह समझ सकते हैं आपके phone में जो भी operating system android होता है। उसे stock rom कहते है stock rom सभी phone का अलग अलग होता है।

पर परेशानी की कोई बात नही है आप इसे आसानी से download कर सकते है stock rom को download करने के लिए आपको अपने phone का name ओर model no. पता होना चाहिए ।

अब आप stock rom कैसे download करे तो दोस्तों सबसे पहले google पर जाइए ओर वहाँ सर्च कर stock rom of my device अब आपको my device की जगह अपने phone का name ओर model no लिखना है और उसे download कर लेना है।

Download होने के बाद उसे अपने computer में सेव कर ले इसकी जरूरत आपको आगे पड़ेगी और आगे कुछ steps को follow करे

Android Usb Driver

ये दोस्तों एक driver है जो किसी mobile को computer से connect करता है। आपको ये download करना पड़ेगा

बिना android usb driver के आपका phone computer से connect ही नही होगा।

Android usb driver download करने के लिए यह click करे

अब आने इसको download कर लिया है। ये बहुत ही आसानी से download हो गया होगा। अब आपको इसे अपने computer में install कर लेना है।

Download flash tool

अब आपको दोस्तों flash tool download कर लेना है। दोस्तों flash tool के लिए आप Google से आसानी से download कर सकते है।

पर असल मे ये flash tool होता क्या हौ। इसी tool की सहायता से फ़ोन में software डाले जाते है। ये tool एक तरह से आपके android phone में software install करता है।

इस tool को download करने के बाद आप इसे अपने computer में install कर ले।

Open flash tool (mobile me software kaise dale)

अब आपको ये tool open करना है। और आपके फ़ोन को अपने computer से connect कर लेना है। connect होने के बाद आपको वो stock rom uplode करना है। और install पर click करना है।

ये सब करने के बाद आपको कुछ time wait करना है। पर एक बात का ध्यान रखे flash करते वक़्त आपका computer बंद या phone disconnect न हो वरना दिक्कत हो सकती है।

अब आपका phone flash हो चुका है अब आप इसे आसानी से use कर सकते है।

Update your device

जब भी आप अपना phone flash करते है उसके बाद system setting में जाकर उसे update ज़रूर करे। क्योंकि stock rom में सभी software cover नही हो पाते या new नही होते है। जिसके कारण हमें अपनी system setting में जाकर manually update करना पड़ता है

Mobile Me Software Kaise Dale Video

Agar Apko Article Se Samajh Nhi Aya To Mobile Me Software Kaise Dale Ki Ye Video Ko Jarur Dekhe. Is Se Aap Asani Se Samajh Sakte Hai

अंतिम शब्द

Mobile में software कैसे डाले? आपको इसका जवाब मिल ही गया होगा। मैने पूरी कोशिश की है दोस्तों की कैसे आप software दाल सकते है। अगर कुछ दिक्कत आती है तो आप comment करके पूछ सकते है।

मे ने अपनी last post में बताया था कि अगर अपने अभी तक नही पढ़ी तो यह click करके पढ़ सकते है।

में अपने ब्लॉग TipsMafia पर ऐसे ही article लाता रहता हूं keep Visting

 

Leave a Reply

Your email address will not be published