अपनी Personality Develop कैसे करे? अगर आप सभी लोगो को लगता है आपकी personality इतनी अच्छी नही है और आप उसे develop करना चाहते है तो आज का हमारा यह Article आपके लिए बहुत ही ज्यादा helpful हो सकता है। आज में आप सभी को कुछ ऐसे तरीके या नुस्खे बताएंगे जिन्हें follow करके आप अपनी personality को develop कर सकते है।
कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनकी जन्म से ही personality अच्छी होती है क्योंकि जन्म से जी उनके परिवार का माहौल एक अच्छा होता है जो आपकी personality को develop करने में आप सभी की सहायता करता है। आपकी personality का आधा प्रतिशत आपकी संगत तय करती है आप जिस भी माहौल में रहोगे आपकी सोच भी वैसी ही हो जाएगी।
कुछ व्यक्ति जन्म से अच्छी personality वाले नही होते है लेकिन वह अपने आप को एक ऐसे माहौल में दाल कर रखते है। जिस से उनकी personality अच्छी हो जाती है।
अपनी personality develop करने का अर्थ यह नही है कि आप सभी लोग अच्छे दिखने लगे । आप सभी लोगो को अच्छे दिखने के साथ साथ आपके बात करने का तरीका , आप सभी लोगो की body language आदि सभी का संपूर्ण होना चाहिए। जिस से आपके सामने वाले व्यक्ति पर आपकी अच्छी छवि पड़ जाएं। और आपके प्रति उनके मन मे अच्छे विचार रहे।
यह भी पढ़े –
Personality Develop Tips In Hindi
All Heading
आप सभी को जिसका इंतजार है हम उस topic आ चुके है। हम सभी यहाँ पर अब आप सभी को पर्सनालिटी को develop करने के लिए आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिससे आप अपने आप को एक सबसे अलग दिखने वाला इंसान बना सकते हो।
Be Healthy
एक अच्छी पर्सनालिटी के लिए आप सभी का सबसे महत्वपूर्ण चीज है आपका स्वास्थ्य अगर वह आपका खराब होगा तो आपकी पर्सनालिटी किसी भी काम की नहीं है। और न ही लोग आपकी पर्सनालिटी को पहचान सकते है।
अगर आप सभी चाहते है तो अपने आप को स्वस्थ रखने की कोशिश करे। यह कोशिश करें कि आप बहुत ही कम बीमार पड़े। कहने का अर्थ यह है कि आप सभी को अपना स्वास्थ्य का बहुत ही बारीकी से ध्यान रखना होगा अगर आपका स्वस्थ थोड़ा भी खराब लगता हौ तुरंत आपको डॉक्टर के पास जा कर उसका इलाज करवाना होगा।
अक्सर उन लोगों का स्वस्थ ज्यादा खराब रहता है तो बाहर की चीजें जैसे fast food आदि खाते है। उनका स्वस्थ सबसे ज्यादा खराब रहता है। क्योंकि fast food में oil बहुत ज्यादा होता है और वह अपने food को बनाने के लिए कोई भी fresh चीजे उसे नही करते है जिस से अक्सर लोग बीमार पड़ जाते है। इसलिए आप सभी Fast food से दूर रहने की कोशिश करें जिससे आपकी पर्सनालिटी में एक अलग ही निखार आएगा।
Body Language
अब आप ही सोचिए की आप ऊनी पेरसिनॉलिटी को बनाना चाहते है और आपकी body language ही खराब हो जैसे आप fit न हो और आपके खड़े होने का तरीका बैठने का तरीका सभी आदि में कुछ भी ना हो जो आपको एक अच्छा इंसान दिखने में सहायता कर तो आपको पेरसिनॉलिटी उस समय फीकी पड़ जायगी।
आप सभी के बोलने का तरीका , बैठने का तरीका, और चलने का तरीका आदि को लोग बाग बहुत ही ज्यादा notice करते है। जिस से वह अंदाजा लगा लेते है कि आप एक अच्छी पर्सनालिटी वाले इंसान है। जो कि काफी हद तक ठीक भी है क्योंकि आप सभी की पर्सनालिटी तभी अच्छी होगी जब आपकी body language अच्छी होगी। जिसका सामने वाले पर बहुत बड़ा प्रच्छाव पड़ता है।
यदि आप अपनी पर्सनालिटी को अच्छा बनाना चाहते हो तो आप सभी को अपनी body language पर काम करना होगा। आपको सही ढंग से बात करनी होगी और आप सभी को अपनी body को fit भी रखना होगा। आम तोर पर body language आपके आस पास के माहौल से होती है अर्थात आपके संगत जैसी होगी आपको body language वैसी ही होगी।
Think Positive
अगर आप अच्छा सोचोगे तो आपके साथ भी अच्छा ही होगा। इतना तो आप सभी को मालूम ही होगा। आप सभी हमेशा अच्छा ही सोचे यह एक सज्जन व्यक्ति की पहचान होती है। अगर आप सभी किसी के बारे में अच्छा सोचोगे तो आपके बारे में भी लोग अच्छा ही सोचेंगे।
यदि आप सभी सामने वाले से बात करते है तो वह समझ जाएगा कि आप एक अच्छे व्यक्ति है और वहाँ पर आपकी पेरसिनॉलिटी की छवि उसके अंदर बन जाएगी। इसलिए आप अपने मन में लोगों के प्रति अच्छे विचार रखे।
Be Happy
आप अंदर से कितने ही परेशान हो या फिर आप कितने की दुखी हो लेकिन इस बात की भनक सामने वाले को नही लगनी चाहिए क्योंकि अगर आप एक अछि पर्सनालिटी को पाना चाहते है तो आप सभी को अपने feelings पर control रखना होगा और आप सभी को सामने वाले के सामने खुश रहना होगा।
अगर आप सामने वाले को यह दिखाएं कि आप एक खुश रहने वाले व्यक्ति है तो वह आपसे अपनी problems share करेगा जिस से आप उसका हल कर सके। और अगर आप उनकी परेशानियों का हल कर देते है तो वह आप से प्रश्न हो जाएगा। और भविष्य में उसे कोई भी समस्या होगी तो वह सबसे पहले आपके पास ही उस बारे में वार्तालाप करेगा।
यदि आप कभी परेशान भी होते हो या फिर कभी दुखी भी होते हो तो आप सभी अपने आप पर नियंत्रण रख कर अपने आप ही उस परेशानी का हल करने की कोशिश करें। क्योंकि आप सभी अगर किसी से अपनी परेशानी का हल पूछोगे तो उस पर आपकी एक अच्छी छवि नही पड़ेगी। जिस से उसे लगेगा कि आप एक normal व्यक्ति है। और आपकी पेरसिनॉलिटी Develop नही हो पायेगी।
Honest and Loyal
अपने एक तो सुना ही होगा ईमानदारी एक अच्छी आदत है। जो आपको लेया सफलता की कुंजी भी है। अगर आप सभी चाहते है कि लोग आपसे मिल कर रहे तो आपको उन्हें बिल्कुल भी धोखा देने वाला कोई भी काम नहीं करना होगा। अगर आप सभी सोचते है कि आप किसी को धोखा दे देंगे और उसे पता भी नहीं चलेगा चाहे वह धोखा business में ही या किसी और काम मे एक ना एक दिन उसे पता लग ही जाएगा।
अपने आप को ईमानदार और सच बोलने वाला व्यक्ति रखे। जिस से जब भी कोई आपसे बात करे तो उसको लगे कि आप एक अच्छे व्यक्ति है जो केवल सच बोलता है और सभी का भले के बारे में सोचता है।
आप लोगो के सामने जितने ईमानदार और सच्चे रहोगे लोगो का आवक इम्प्रैशन उतना ही अच्छा पड़ेगा। जिस से उनकी नजरो में आप के लिए respect के साथ साथ आपकी पर्सनालिटी को भी बढावा दिया जाएगा।
अंतिम शब्द
में उम्मीद करता हूँ आप सभी को मेरा यह article अच्छा लगा होगा मैंने आप सभी को इस article में आपकी personality development के बारे में बताया है। जिस से आप सभी लोगो किसी के सामने अपने एक अच्छी छवि को बना सकते है।
पर्सनालिटी आज के समय मे बहुत ही अच्छी होती है जो लोग बचपन से ही अच्छे माहौल में रहते है उन्हें पहले से ही अच्छे संस्कार दिया जाते है जिस से वह अपने आप को एक बेहतर इंसान के रूप में लोग उन्हें treat करते है।
अगर आप सभी को हमारा यह article अच्छा लगा हो तो आप सभी से अनुरोध है कि अपने मित्रों, परिवार, आदि के साथ यह ब्लॉग जरूर शेयर करे जिस से हमारा ब्लॉग पर कुछ लोग पढ़ने के लिए आ सके।
Recent Comments