WordPress और blogger का complete backup कैसे ले या wordpress के database का backup कैसे ले। स्वागत है आपका TipsMafia ब्लॉग में आज में आपको wordpress और blogger का backup कैसे ले के बारे में बताऊंगा तो चलिए सुरु करते है दोस्तो।
अगर आप एक blogger है तो हमारे लिए हमारा ब्लॉग कितना जरूरी होता है अगर उसमे एकदम से सब कुछ डिलीट हो जाये तो हमारी सारी मेहनत खत्म सी ही हो जाती है इसी परेशानी से बचने के लिए आज में आपको बताऊंगा
में इस article में आपको wordpress का ही नही बल्कि blogger का backup के बारे में ब
ताने के साथ साथ ये भी बताऊंगा की उसे अपने wordpress और blogger में कैसे import करते है।
- Free Backlinks Checker Tool
- Banned WhatsApp Number Ko Unbanned Kese Kare
WordPress और blogger backup क्या होता है?
All Heading
एक सीधी सी language में बताउगा की backup एक तरह की फ़ाइल होती है जैसे आपके ब्लॉग पर 100 posts है तो उन 100 पोस्ट की 1 file में बन जाएगी और उसे ही backup कहते है। और जब उस फ़ाइल को आप वापस अपने blog में import करोगे तो वो 100 posts में convert हो जाएगी
अब wordpress और blogger में बहुत सारी files होती है तो उन सभी files को 1 files में compress करके backup के बारे में बताऊंगा
WordPress और blogger का backup क्यो जरूरी है?
दोस्तों किस्मत का कुछ पता नही होता ये कब पलट जाए मेरे कहने का मतलब ये है कि आपकी site में कभी भी कुछ भी दिक्कत आ सकती है जिसके कारण आपकी सारी मेहनत खराब हो सकती है।
ईसी लिये wordpress का backup लेना जरूरी होता है। अगर कुछ दिक्कत न भी आये तो में suggest करूँगा की आप बैकअप ज़रुर ले इससे एक तरह की हमारे मन को संतुष्टि रहती है कि हमारे पास बैकअप है और साइट में कुछ दिक्कत आई तो हम ठीक कर सकते है या पहले जैसे recover कर सकते है
अपने ये तो सुना ही होगा कि website hack हो गयी अपने ये सब news में सुना ही होगा कि फलाना company की website हैक हो गयो है तो अपने ये सोच है hack होने कर बाद वो उसे पहेले की तरह recover कैसे करते है वो भी इसी तरह से बैकअप लेके रखते है। और उस बैकअप फ़ाइल को वापस अपने website में दाल देते है और उनकी website पहेले जैसे हो जाती है तो इसी चीज से बचने के लिए में आपको बताऊंगा
WordPress website का backup कैसे ले ?
WordPress website का बैकअप लेने के लिए सबसे पहले आपको Updraft plugin को install कर लेना है
अब आपको Setting>>Updraftplus Backup पर click करना है उसके बाद setting पर click करना है ।
अब आपको नीचे screen shot में जैसी setting दी गयी है वैसी कर लेनी है।
अब आपके सामने एक लिंक ओपन करने को बोलेगा वह पर click करना है और आपको जिस google account में backup save करना है उस पर click करना है।
अब आपको backup and restore का ऑप्शन दिखेगा वह पर click करना है उसके बाद backup now पर click करे
अब जैसे मेने screen shot में किया है वहां पर tick लगा दे और backup Now पर क्लिक करे
अब आपको कुछ देर wait करना है ओर आपका बैकअप complete हो जाएगा।
WordPress का backup restore कैसे करे?
अपने wordprss का backup लेना तो सिख लेया है दोस्तो अब में आपको बताता हूं कि कैसे आप उस बैकअप को restor करेंगे
सबसे पहले आपको updraftPlus plugin को open कर लेना है आपको निचे दिखाई दे रहा होगा date ओर time ओर उसके आगे restor लिखा होगा Waha Click Kare
Ab एक popup window ओपन होगी सभी पर tick लगा कर restor पर क्लिक कर दे और कुछ ही देर में आपकी website restor हो जाएगी
Blogger blogspot का बैकअप कैसे ले?
दोस्तो blogger blogspot का backup लेना बहुत ही आसान होता है आपको सबसे पहले वो blog खोल लेना है जिसका आप backup लेना चाहते हो
अब आपको setting में जाने के बाद other में जाना है वह आपको backup content पर क्लिक करना है और save to your computer पर click करने के बाद आपकी बैकअप फ़ाइल download हो जाएगी
Blogger blogspot का backup import कैसे करे
आपने दोस्तों blogger का बैकअप लेना तो सिख लिया था अब में आपको बताऊंगा की उस बैकअप को वापस blogger में import कैसे करते है।
सबसे पहले जिस blogger में backup import करना है उसे open कर ले
अब आपको setting में जाना है और फिर other में जाने के बाद import content पर click कर लेना है
ओर यह आपको backup file uplode करने को बोलेगा उसे वह uplode कर दे और कुछ time wait करे आपका backup import हो जाएगा
- Free Backlinks Checker Tool
- banned Whatsapp Number Ko Unbanned Kese Kare
अंतिम शब्द
मैने इस articlel के द्वारा WordPress और blogger का backup कैसे लें समझाने की पूरी कोशिश की है की आपको सब कुछ समझ आ जाए अगर कुछ दिक्कत आती है तो आप comment करके बता सकते है
में आपकी सेवा करने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा
Recent Comments