Online Video Call कैसे करे? अगर आप सभी के पास android Mobile है और आप अपने smartphone से free video call करना चाहते है तो आज के article आपके लिए काफी मददगार साबित होगा। आज के article में आप सभी को में Android से Free Video Call करने के बारे में बताऊंगा।
कुछ लोगो को लगता है कि video call करने के पैसे लगते है लेकिन ऐसा नही है। आप सभी internet द्वारा Online Video Call कर सकते है जिस से आपका बस internet Data खत्म होगा। लेकिन कुछ mobile में direct Video Call का option दे दिया है जिस से आप सभी के पैसे लगते है। लेकिन में आप सभी को सभी Free और real method बताऊंगा जिस से आप सभी किस से भी Online Video call पर बात कर सकते है।
तो अब हम सभी अपने आर्टिकल को लंबा नही करते हुए आपने topic पर आते है और जान लेते है free video करने के तरीके। यह भी पढ़े –Android Mobile Virus Remove कैसे करे ?
Video Call Kya Hai? Video Call In Hindi
All Heading
VIdeo call किस तरह से करे ये जान ने से पहले हम सभी को ये जान ना बहुत जरूरी है कि Video call होता है क्या है?
जैसे हम सभी अपने किसी मित्र या रिश्तेदारों को voice Call करते है उसमें हमे बस उनकी आवाज़ ही सुनाई देती है। लेकिन video call इस से बहुत अच्छा होता है उसमें हम अगर किसी को video call करते है तो उसकी आवाज़ के साथ साथ हम यह भी देख सकते है कि वह क्या कर रहा है। अर्थात उस से हम उसकी video को देख कर बात कर सकते है।
अब आप सभी जान ही चुके होंगे कि video call क्या होती है। अब आप सभी को पूरी तरह से video call कर बारे में जानकारी प्राप्त हो गयी होगी।
Video Call Karne Ke Lea Kya Chiyea ?
बहुत से लोग इसमे canfuse रहते है। उन्हें यह समझ नही आता कि video call किस तरह से करते है और अगर करे तो उसके लिए क्या क्या चाहिए। नीचे मेने इसके बारे में बताया है इसे जरूर पढ़ें
- सबस पहले आप सभी के पास एक Camera वाला mobile होना चाहिए। क्योकि उसके बिना आप सभी Video call नही कर पाओगे।
- अब आप सभी के पास internet होना चाहिए क्योकि हम सभी free online video call करने के बारे में जान रहे है। तो Internet होना बहुत जरूरी है।
- अब आप सभी जिसको भी video call करना चाहते है उसके पास भी एक mobile हो जिसमे अच्छा camera हो।
- अब आप सभी के पास एक दूसरे का contact No हो जिस से आप अपने मित्र से संपर्क कर सके।
Online Internet Se Video Call Kaise Kare
में इस article में आप सभी को android और computer दोनों से video call करने के बारे में बताऊंगा जिस से आप सभी मे से जो आसान तरीका लगे उसे follow करके video call कर ले।
Mobile Se Video Call Kaise Kare?
तो अगर आप सभी mobile से video call करना चाहते है तो नीचे के दिया गए सभी steps को अच्छे से follow करे।
Step-1
सबसे पहले आप सभी को अपने mobile में Whatsapp Download करके installed कर लेना है। और उसपे अपना account बना लेना है।
Step-2
अब आपको जिस को भी video call करनी है उसके Mobile में भी whatsapp को installed करवा लेना है। और account बनवा देना है।
Step-3
अब आपके और आपके मित्र के phone में whatsapp बन कर ready हो चुका है। अब आपको उसका Number whatsapp contact list में ढूंढना है।
Step-4
अब अपने number ढूंढ लिया है। अब आप सभी को uper right conrner में video call का option दिखाई देगा आपको उस पर click कर देना है।
आप जैसे ही click कर दोगे आपके friend पर आपकी video call चली जाएगी।
तो दोस्तो इस तरह से आप सभी अपने किसी भी दोस्त को video call कर सकते है। और यह बहुत ही आसान तरीका है। आप सभी इसे जरूर follow करे।
Best Online Video Calling Apps For Android
अगर आप सभी whatsapp Video calling apps के साथ संतुष्ट नही है तो आप और apps का भी इस्तमाल कर सकते है। मेने आप सभी के लिए कुछ apps filter किए है। आप उन्हें जरूर पढ़ें।
Google Duo
अगर आप सभी ने पहले से ही Video call का use किया है तो google duo के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे यह आज तक का सबसे best Video call app माना जाता है।
Google duo को google company द्वारा बनाया गया है। इस video calling app द्वारा आप सभी world में किसी भी जगह call कर सकते है। इसमी आप सभी को एक full high qulity video calling का experiance मिलता है।
अगर हम सभी बात करे कि इसको कितने लोग use करते है तो में आपको बता दु Playstore पर google duo की 100 millions से भी ज्यादा Downloads है और app store पर 4.7 Star की raiting मिली हुई है।
Skype
सुरु सुरु में जब Video calling का courage चला था तो skype का नाम सबसे पहले आता था लेकिन अब जबसे इतने सारे video calling apps आ गए है इसका नाम कहि छुप से गया है। क्योंकि आज कल के video calling apps इतने advance है जितना हम लोग सोच भी नही सकते है।
SKype दुनिया का सबसे पहला Video calling app माना जाता है। इस से आप internet द्वारा अपने mobile phone में ही नही बल्कि Computer में भी video call कर सकते है। यह software अभी तक का सबसे best software में से एक माना जाता है। क्योंकि ये सबसे पुराना app है और इसमी बहुत सारे features है जैसे आप अपने साथ group video call भी कर सकते है।
यह भी पढ़े
अगर हम सभी इसकी popularity की बात करे तो इसको playstore पर 100Million से ज्यादा download किया जा चुका है और 4.7 star की raiting अभी इसको लोगो ने दी है। तो आप सभी अंदाजा लगा लिजिए की यह कितना popular app है।
IMO video Call
जब और सुरु में google duo और whatapp नही थे तब लोग imo का use किया करते थे और आज भी इसी का use किया जाता है। क्योंकि इसमे आप सभी की video calling Quality बहुत ही अच्छी आती है। और मैने इसको personally uss किया है और यह काफी बेहतर साबित हुआ है।
अगर हम सभी इसकी market value की बात करे तो यह बहुत ही popular तो नही है लेकिन किस popular apps से भी कम नही है इसको app store पर 50 millions से ज्यादा download कर चुके है और 4 star की raiting दे चुके है।
अंतिम शब्द
तो online free video calling by android का article आप सभी को पूरी तरह से समझ आ गया होगा। अगर आप सभी को हमारा ये article अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
मेने इसमे आपको Video call करने के तरीके के साथ साथ आप सभी को कुछ apps के बारे में भी बताया है जिस से आप अपने अनुसार कोई भी app चुन सके और उसके हिसाब से Video call कर सके।
अगर आपको हमारे article द्वारा कोई भी दिक्कत आती है तो आप हमे नीचे comment कर सकते है। हम और हमारी team आपकी सहायता जरूर करेगी।
Recent Comments