Android mobile की screen record कैसे करे। Record Mobile Screen In Hindi | वेसे तो सभी लोगो को computer में screen record करना आता होगा लेकिन जब भी हम mobile की बात करते है तो उनमें से कुछ लोग ही इसका जवाब दे पाते है। इसी लिए आज Tips Mafia की team ने सोचा कि इसके बारे में आपको जानकारी देनी चाहिए।
मेने अपने पुराने article में आपको बताया था कि Dark Mode क्या है? इसे Enable कैसे करें उम्मीद है आपको वो article पसंद आया होगा । अगर आपने अभी तक वो आर्टिकल नही पढ़ा है तो आप उसे जरूर पढ़े तो चलिए अब हम बात करते है mobile screen को कैसे record किया जाता है।
कुछ लोग आने परिवार और अपने दोस्तों से video call के जरिये कॉल करते है और वो चाहते है कि उसको record कर लिया जाए परंतु वो ऐसे करने में असमर्थ रहते है इसी को मैने धियान में भी रखते हुए में ये article लिख रहा हु।
में आप सभी को इस post द्वारा screen record करने के 1 नही बल्कि 5 apps के बारे में बताऊंगा । आप सभी लोग उनमे से जो भी apps को use करने में सक्षम समझे उस का आप use कर सकते है। तो चलिए अब हम सभी सुरु करते है।
Top 5 Android Screen Recorder Apps
All Heading
तो दोस्तो में इस article के माध्यम से आपको screen record करने वाले 5 apps के बारे में अब बताने जा रहा हु अब आप सरलता से आगे पढ़ें।
WordPress और blogger का complete backup कैसे ले
आप इन सभी apps से record ही नही बल्कि videos को edit कर सकते है और आप इस से screen shot भी ले सकते है ये सभी इन apps की खास बात है।
Az screen recorder
आप इस screen recorder app को सभी android screen record करने वाले apps का lite version कह सकते है क्योंकि ये छोटे version से kitkat वाले version से ले के सभी बड़े बड़े version वाले mobile में आसानी से चल जाता हैं । ये app एक full hd video को record करता है। और इस app की खास बात ये है कि इस app में screen record करने की कोई भी limit नही है। इसमें आप कितनी भी लंबी android स्क्रीन record कर सकते है।
इस app की playstore पर 10milliom से ज्यादा downloads है अब आप सोच कर ही अंदाजा लगा सकते है कि ये कितना popular app है। इसके साथ साथ इसकी 4.7 star की play store पर लोगो ने इसे raiting दी है।
Mobizen
ये भी एक बहुत ही ज्यादा popular screen record करने वाला app है। और आज इस app का उपयोग लाखो लोग करते है क्योंकि ये free में सभी लो advance features देता है। जिसे सभी लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते है। इस app की खास बात ये है कि आप इसको अपने computer से भी connect कर सकते है। और फिर screen record कर सकते है।
इस वाले screen recorder का उपयोग लोग ज्यादा टार games gameplay screen record करने के लिए करते है क्योकि ये बहुत ही अच्छी quality देता है। इसमे आप कोई भी game जैसे PUBG , free fire ये games बहुत ही ज्यादा popular है आप इन सभी को mobizen द्वारा record कर सकते है।
जब भी इस app द्वारा आप कोई भी screen record करोगे तो बहुत से app में time limit होती है जिस से आप एक निचित समय तक ही screen record कर सकते हौ लेकिन इस app में आप सभी को कोई भी limit नही मिलेगी । आप इस app में जितना मर्ज़ी उतना समय तक mobile screen को record कर सकते है।
DU screen recorder
ये भी बहुत ही ज्यादा popular screen record करने वाला app है। इस app में आप सभी केवल screen को record ही नही बल्कि आप उस record हुई video को इस एप्प में ही edit कर सकते हो। जैसे ही सभी लोग उस काम के लिए दूसरे app का उपयोग करते थे। जिस से बहुत ही समय खराब होता था इसी लिए अब आप इसी app में video को edit भी कर सकते है।
और इतना ही नहीं बल्कि इसमें आप screen record करते समय screen पर drow भी कर सकते ही जैसे आप कुछ guidence screen record कर रहे हो तो आप इसमें उस जगह को drow कर सकते हो जिस से user को और अच्छे से समझ आता है
इस screen recorder को मेने personally इस्तमाल किया है और मेरा बहुत ही अच्छा experiance रहा है | में आपसे बीएस इतना ही कहूंगा की आप इसको जरूर use करे और इस app की playstore पर 10 million +downloading cross हो चुकी है और लोगो ने इसे 4.7 star की raiting दी है | इस से आप समझ ही सकते है ये कितना अच्छा app है |
Super screen recorder
ये एक बहुत ही भेतरीन android screen recorder है जो user friendly interfrance के साथ आता है मतलब की इसका design काफी simple है | और इसे कोई भी आसानी से समझ सकता है अगर आपको android की screen record करने के बारे में कुछ नहीं जानते है तो आपको ये वाला app use करना चहिये | क्योकि इसमें बहुत ही कम settings और simple layout है जिसे हर कोई आसानी से समझ लेगा
इस app की भी यही ख़ास बात है की आप इसमें unlimited screen को record कर सकते हो और इतना ही नहीं इसमें आप recorder को pause भी कर सकते हो और इसका भी खुद का editor है इसमें भी आप अपनी screen recorder video को edit कर सकते हो
ये play store पर viral हो चूका है | इसको play store पर ये app 1 million लोगो ने डाउनलोड करा है और बहुत लोगो ने अच्छी raiting दी है |
Screen Recorder with Audio and Facecam, Screenshot
जी जैसा की नाम से ही आपको समझ आ गया होगा की में किस बारे में कहूंगा| इस app में आप facecam करते हुए phone की screen को record कर सकते है | इस app की मुझे ये बहुत ही अच्छी बात लगती है | इसमें आपको face एक दम अच्छी quality में record होता है |
इस app में बहुत ही अच्छे अच्छे और भी features है जब आप use करोगे तो | आपको सभी अच्छे से समझ आ जाएंगे|
mobile Phone screen record karne के फायदे
देखिए वैसे तो इसके बहुत सरे फायदे है लेकिन जिस काम के लेया लोग इसे जयादा use करते है में आपको बीएस वही बताऊंगा
कुछ लोगो को ये शक होता है की उनका मोबाइल में कोई और use करते है जैसे घर वाले उन सभी को देखने के लिए की वो सभी मेरे फ़ोन में क्या करते है एक तरह से उन पर नजर रखने के लेया | या फिर अगर आप अपने छोटे भाई बहन के phone पर नजर रखना चाहते है तो आप सभी उनके phone में इसको install कर दे और फिर इसको hide कर दे इस से आप देख पाएंगे की वो अपने phone में क्या क्या कर पाएंगे |
अगर आप एक youtuber है तो आपको guide करने वाली video record करनी होगी उसके लिए आपको इस app की सहायता पड़ती है | कुछ लोग इसलिये भी इसका उपयोग करते है |
अंतिम शब्द
mobile phone की screen को record कैसे करे का ये article आपको जरूर पसंद आया होगा | मेने इस आर्टिकल में आपको best screen recorder app के बारे में बहुत सारी जानकारी दी है | अगर आपको इसमें कुछ भी दिक्कत अति है तो आप मुझे comment करके पूछ सकते है | में आपकी सहायता जरूर करूंगा |
Recent Comments