Pan Card इसका नाम अभी काफ़ी चर्चा में हैं क्युकी इसको लेकर सरकार ने कई बड़े बड़े फैसले लिए और इसको अहम बताया और फिर बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनके पास पैन कार्ड नहीं है या तो कहीं खो गया है ,
अब वो सोच रहे होंगे कि उन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता हैं पैन कार्ड खो जाने को लेने लेकिन ऐसा नहीं हैं आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगों को बताने वाला की Pan Card डाउनलोड कैसे करें और भी बहुत कुछ । तो सबसे पहले हम यह जान लेते है |
Pan Card डाउनलोड करने के लिए जरूरी ?
All Heading
पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास दो में से किसे एक चीज होना चाहिए और वो हैं :–
- Pan Card Number
- Acknowledgment Number
Pan Card डाउनलोड कैसे करें ?
पैन कार्ड डाउनलोड करना बहुत ही आसान हैं बस कारण ये है की लोगों को सही तरीका पता नहीं होता हैं इसलिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और अपना E-PAN CARD डाउनलोड कर लीजिए :–
E -Pan कार्ड को डाउनलोड करने का दो तरीका है:-
में आप सभी को दोनों तरीको के बारे में बताऊंगा आप सभी को जो भी तरीका अच्छा लगे आप उसका इस्तेमाल कर सकते है| यदि आप सभी को दोनों तरीके अच्छे लगते है तो आप दोनों को ही इस्तेमाल कर सकते है
Myutitsl से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें:–
Step-1 सबसे पहले आपको गूगल में UTI PAN CARD DOWNLOAD लिखकर सर्च करना हैं ।
Step-2 आपके सामने रिजल्ट्स के तौर पर जो सबसे पहली वेबसाइट आएगी [ https://www.myutiitsl.com/PAN_ONLINE/ePANCard ] इस को खोल लीजिए ।
Step-3 उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आ जाएगा जिसमे आपको अपना डिटेल्स भरना होगा जैसे की
- Pan Card Number
- Date of Birth
- Gstin Number ( optional )
- Captcha
आप सभी को ऊपर दी गयी जानकरी को सही सही भरना है| भरने के बाद आप सभी एक बार उन सभी details को check जरूर करे| क्योकि कभी कभी हमसे फॉर्म भरने में दिक्कत आ जाती है | सब कुछ ठीक से चेक करने के बाद आप सभी सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए ।
Step-4 सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जिसमे आपको आपका पैन कार्ड नंबर , उससे जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का सुरुवाती और अंतिम लेटर दिखेगा ,
फिर यहां पर भी आपको Captcha कोड डालना होगा और सलेक्ट करना होगा की आप ओटीपी कहां पे मंगवाना चाहते हैं और फिर Get OTP पर क्लिक करना होगा ।
Step-5 आपके पैन कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर या ईमेल जो भी आप चुने होंगे उसपर एक ओटीपी आएगा उसको डालकर आपको वेरिफाई कर लेना हैं ।
Step-6 वेरिफाई हो जाने के बाद अगर आपका पैन कार्ड के लिए अप्लाई का एक महीना से ज्यादा हों गया है ,
तो आपको एक Application I’D मिलेगा और फिर 1–2 दिन के अंदर आपके मोबाइल नंबर पर myutitsl से एक मैसेज आएगा आप वहां से अपना एप्लीकेशन I’d डालकर डाउनलोड कर सकते हैं। और डाउनलोड करने से पहले आपको 8₹ चार्ज देना होगा ।
अगर एक महीना से ज्यादा नहीं हुआ तो आप डाउनलोड कर पाएंगे वो भी फ्री में ।
NOTE :- अधिकतम बार इसमें आप का पैन कार्ड तुरंत ही डाउनलोड हो जाता हैं लेकिन कई बार आपको कम से कम 24 घंटे का समय लग सकता हैं ।
Also read: Everything You Need to Know About PAN in India
Nsdl से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
अगर आपके पास पैन कार्ड नंबर नहीं है लेकिन Aknowledgement नंबर हैं तो आप अपना E-Pan Card यहां से डाउनलोड कर सकते हैं और कैसे कर सकते हैं उसके लिए :-
Step-1) सबसे पहले आपको गूगल में Pan Card download Nsdl लिखकर सर्च करना हैं या आप सीधे लिंक से भी जा सकते हैं । ( https://www.onlineservices.nsdl.com )
Step-2). Nsdl की website खुलने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आएगा जिसमे आपको अपना Acknowledgement No. डालना होगा और Captcha भरना होगा ।
#Acknowledgement No. आपको फॉर्म भरने के बाद जो स्लिप मिलता हैं उसमे लिखा रहता है और वो 15 डिजिट्स का रहता हैं ।
Step-3). Captcha भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा , और फिर अगले स्टेप में आपको मोबाइल नंबर देना होगा और उसको ओटीपी डालकर वेरिफाई करना होगा ।
Step-4). वेरिफाई हो जाने के बाद आपको फिर से वही करना होगा की अगर आपको अप्लाई किए हुए एक महीने से ज्यादा हों गया है तो आपको ₹8 देना होगा अन्यथा आप फ्री में डाउनलोड कर पाएंगे अगर अप्लाई किए हुए एक महीना नहीं हुआ है तो ।
FAQs
E-Pan कार्ड कैसे खोले ?
E-Pan कार्ड यानी की इलेक्ट्रॉनिक पैन कार्ड डाउनलोड करने के बाद जब आप इसको खोलते हैं तो आप देखते होंगे की उसमे पासवर्ड लगा रहता हैं और इसी वजह से बहुत सारे लोग छोड़ देते हैं बिना पैन कार्ड देखे ही ,
तो मैं आपको बता दूं कि आपका डेट ऑफ बर्थ ही आपका पासवर्ड हैं मेरा कहने का मतलब हैं की हर किसी के इलेक्ट्रॉनिक पैन कार्ड का पासवर्ड उसका डेट ऑफ बर्थ ही होता हैं ।
PAN CARD का फुल फॉर्म क्या हैं ?
पैन कार्ड का पूरा मीनिंग परमानेंट अकाउंट नंबर ( Permanent Account Number ) हैं जो की आयकर विभाग के द्वारा प्रोवाइड किया जाता हैं ।
Pan Card बनाने के फायदे ?
पैन कार्ड का होना बहुत ही फायदेमंद होता हैं लेकिन लोगों को इसके फायदे के बारे में अच्छी खासी जानकारी नहीं होती हैं इसलिए आइए जानते हैं पैन कार्ड के फायदे :–
- 1). नागरिक होने का प्रमाण ।
- 2). बैंकिंग में कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी ।
- 3). टैक्स भरने या लेने में कोई दिक्कत नहीं।
- 4). Demat Account खोलने में कोई दिक्कत नहीं ।
- 5). बिजनेस स्टार्ट करने में किसी भी प्रकार की कोई झंझट नहीं ।
- 6). बैंक अकाउंट खुलवाने में सुविधा।
- 7). किसी भी होटल या रेस्टोरेंट में ₹50000 से ज्यादा का बिल बनने पर पैन कार्ड का देना
- 8). विशेष घूमने में किसी भी प्रकार की कोई मुसाबित नहीं होगी ।
- 9). कोई भी सामान ऑनलाइन खरीदने में आपको पैन कार्ड देना होता हैं ।
- 10). लोन लेने में सुविधा ।
- 11). ऑनलाइन पैसा कमाने या लगाने में जरूरत ।
- 12). कहीं भी ₹200,000 से ज्यादा का भुगतान करने पर जरूरत ।
Pan Card कब बनवा सकते हैं ?
वैसे तो अधिकतम लोग 18 साल के बाद ही अपना पैन कार्ड बनवाते हैं लेकिन आयकर विभाग ने ऐसा कोई नियम नहीं बनाया हैं की 18 साल के बाद ही आप अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं इसलिए आपकी उम्र कितनी भी हो आप अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं लेकिन बस कंडीशन ये रहता हैं की 18 वर्ष से ज्यादा वालों का Major पैन कार्ड बनता है जबकि 18 वर्ष से कम वालों का Minor पैन कार्ड बनता हैं ।
निष्कर्ष
मित्रो Pen card kaise download करे आप सभी को हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा | यदि आप सभी को हमारे आर्टिकल द्वारा कोई भी दिक्कत या परेशानी आती है तो आप हमसे कम्मेंट करके अपने सवाल पूछ सकते है|
आप सभी के मित्रो या family mambers को pencard डाउनलोड करने के बारे में यदि मालूम नहीं हो तो आप सभी लोग उनके साथ हमारा यह आर्टिकल को share कर सकते है जिस से आपका मित्र भी इस article लाभ उठा सके |
Recent Comments