(Top 2 Method) Mobile Se Computer Me Internet Kaise Chalaye

(Top 2 Method) Mobile Se Computer Me Internet Kaise Chalaye

अगर आप सभी लोग भी अपने computer me Internet mobile की सहायता से internet चलना चाहते है लेकिन आपको इसकी कोई भी जानकरी नहीं है तो बिलकुल भी चिंता की कोई बात नहीं है आज इस Article के जरिये में आपको mobile से Computer में internet कैसे चलाये के बारे में बताऊंगा तो चलिए सुरु करते है

सबसे पहले अगर अपने हमारे ब्लॉग की Mobile Se Computer Me Internet पुराणी पोस्ट नहीं पढ़ी है तो आप इसको जरूर पढ़े और मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आएगी तो चला अब हम सुरु करते है |

mobile की सहायता से computer me internet कैसे चलाये ?

All Heading

Mobile Se Computer Me Internet Kaise Chalayeदेखिये दोस्तों आज में आपको internet चलने के top 2 method बताऊंगा आपको इनमे से जो भी अच्छा लगे आप उसे फॉलो करे

Mobile Data cable की सहायता से computer में internet कैसे चलाये ?

अगर आपके पास data cable  है  तो आप उस डाटा केबल को अपने Mobile में connect करे और फिर उसके बाद अपने Computer में data cable को connect करे |

अब जब आपके computer में सब कुछ Connect हो जाये तो अब मोबाइल में ये steps को follow करे सबसे पहले settings>mobile hotspot and Tethering>USB Tethering का option दिखाई देगा उसको on कर दे |

अब जैसे ही आप USB Tethering को on करोगे आपका computer से internet connect हो जाएगा इसमें कभी कभी थोड़ा processing में समय लगता है इस्ला आपको थोड़ा wait भी करना पड़ सकता है |

तो मित्रो इस तरह से आप data cable की जरिए अपने mobile से computer में internet चला सकते है |

Mobile Hotspot की सहायता से computer में internet कैसे चलाये ?

अगर आप सभी अपने मोबाइल में hotspot की सहायता से computer में internet चलना चाहते है तो निचे के steps को धियानपूर्वक follow करे |

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का internet data on करे और उसके बाद अपने मोबाइल का hotspot on करे उसके लेया आप settings>mobile hotspot and Tethering>Hotspot Tethering वाला option को on करे दे |(Top 2 Method) Mobile Se Computer Me Internet Kaise Chalaye

तो अब अपने अपने मोबाइल में Hotspot open कर लिया है अब आपको computer में wifi connect करना है

अब आपको अपने computer में right corner में निचे की तरफ wifi का ऑप्शन दिखाई देगा आपको वह पर click करना है | अब आपका Hotspot जिस भी नाम से हो वह आपका नाम शो हो रहा होगा आपको उस पर click करके connect कर लेना है.

तो इस तरह से आप mobile से hotspot के जरिये internet चला सकते है |

अंतिम शब्द

तो मित्रो उम्मीद है आपको Mobile Se Computer Me Internet का ये article आपको अच्छा लगा होगा | आम तोर पैर सभी के computer में wifi नहीं होता है इसलिये सभी लोग usb tethering की सहायता से ही internet को चलाते है | जिसमे  से में भी एक हूँ

अगर आपो सभी को इंटर्नेट चलने में कोई भी दिक्कत आती है तो आप मुझे कमैंट्स करके बता सकते है में आपको सहायता जाऊर करूंगा इसके अलावा अगर आपके और भी परेशानी है तो आप मुझे comments करके जरूर बता सकते है |