Mobile Phone Ki Awaz Kaise Bhadaye

Mobile Phone Ki Awaz Kaise Bhadaye

क्या आपके mobile की आवाज़ भी धीमी है या कम है और आप सभी उसको बढ़ाना चाहते है लेकिन आप सभी को इसके बारे ने कोई भी जानकारी नही है इसी लिए आज tipsmafia की team ने आपके लिए ये article लिखने का सोचा है। 

जो भी पुराने फ़ोन होते है जो सबसे सुरु के android mobile launch हुवे थे उन सभी mobile की volume बहुत ही कम है जिस से सभी लोगो को बहुत ही परेशानी होती है। और अगर हम सभी लोग नए mobile जो हाल फिलहाल में launch होते है। उन सभी mobile की आवाज़ बहुत ही तेज होती है। लेकिन अगर आपको फिर भी लगता है की आपके mobile की आवाज़ बहुत कम है तो आप मेरे दिया गए मेथड को follow करे और अपने mobile की sound को increase कर सकते है। 

Phone ki awaz kaise bhadaye

में इस article की लंबाई को ना बढ़ाते हुए आप सभी को main topic की और ले चलता हूं और आप सभी को बताता हूं को Android Mobile sound कैसे बढ़ाते है।

Mobile Ki Volume Kaise Bhadaye?

All Heading

नीचे हमारे द्वारा कुछ steps दिया गए है आप सभी उन सभी को follow करके अपने android की volume को बढ़ा सकते है। 

सबसे पहले आप सभी को अपने mobile में volume Booster नाम का एक app playstore से android mobile में install कर लेना है और और उसको सभी permissons को allow कर देना है। 

इसको open कर दे और अब आपके सामने volume का option आएगा उसको आप सभी Volume की percantage को 1 to 100 के बीच करना है। 

लेकिन आप सभी पूरा 100 नही करना है क्योंकि अगर अपने ऐसा किया तो आपके mobile का speaker खराब हो जाएगा इसी लिए आप इसे कम ही करे। आप इसे 60 के आस पास रखे। 

तो मित्रो इस तरह से आप सभी अपने mobile की volume को बढ़ा सकते है। 

Mobile Volume Increase Karne Wale Apps

अगर आप सभी के मोबाइल में ये वाला app काम नही कर रहा हूं तो में आप अभी को कुछ और apps के बारे में बता देता हूं जिस से आप volume को बड़ा सकते है।

Super Volume booster

यह एक free android app है जो Mobile की आवाज़ को बहुत ही तेज कर देता है। इस app की playstore पर 10millions से ज्यादा download हो चुकी है और 4.7 star की raiting चल रही है तो आप इसी से अंदाजा लगा सकते है कि यह कितना अच्छा app है।

इस आप द्वारा आप अगर volume को बढ़ाते है तो इसका फायदा आपको हर जगह देखने को मिलेगा जैसे games, audio, video, आदि हर जगह की volume बढ़ जाएगी। 

Mobile Volume Badane ke Fayde Or Nuksan

  • पुराने मोबाइल की आवाज़ एक समय के बाद कम हो जाती है जिसके लिए हमे ये volume बढ़ा की आवयश्कता पढ़ती है। 
  • अगर हम हद से ज्यादा volume को बढ़ा देते है तो आपका mobile का speaker खराब भो हो सकता है 
  •  जब भी कोई call करता है तो mobile की आवाज़ सुनाई नही देती है तो आप इसके जरिए आवाज़ बड़ा सकते है। 

अंतिम शब्द

तो भाइयों इस तरह से आप अपने mobile की आवाज़ को बढ़ा सकते है। देने जो भी method दिया है इसको देने खुद भी use किया है और आप सभी यकीन नही करोगे की इसने मेरे mobile की आवाज़ बहुत ही ज्यादा बड़ा दी है। 

आप सभी एक बार इसको जरूरत इस्तमाल कर सकते है। और mobile की आवाज़ या songs की आवाज़ बड़ा सकते है अगर आप सभी को इसमे कोई दिक्कत आती है तो आप मुझे comment कर सकते है में आपकी सहायता ज़रूर करूँगा। 

हम सभी अपने blog पर ऐसे ही articles डालते रहते है मेरी आपसे request है आप हमारे blog tipsmafia को ज़रूर visit करते रहा करे।