Mobile Phone Fast Charge कैसे करे | Phone-Fast Charging Tips

Mobile Phone Fast Charge कैसे करे | Phone-Fast Charging Tips

Mobile Phone Fast Charge कैसे करे। या mobile जल्दी charge कैसे करते है। अगर आपका यही सवाल है तो आज इस article द्वारा आपको में इसी बारे के बताऊंगा की mobile phone जल्दी चार्ज कैसे होता है या slow चार्ज क्यो होता हैं। तो चलिए शुरु करते है।

हमेशा हमे ये परेशानी झेलनी ही पड़ती है । हम कभी लंबे सफर में जाते है। और अगर उस time battery जल्दी low हो जा ये तो आप समझ ही सकते है फिर आपका सफर कैसे गुजरेगा इसका अंदाज़ा हर कोई लगा ही सकता है।

कभी कभी हम दोस्तों के साथ phone में गेम खेलते है। और फ़ोन तब low हो जा ये तो सारा मज़ा किरकिरी हो जाता है। जिस से दोस्तों के सामने सर्मिन्दा भी होया जाता है।

यक़ीन मानो आज में इस problem का solution ले के आया हु इस से आपके फ़ोन की बैटरी जल्दी चार्ज भी होगी और लंबे समय तक भी चलेगी तो चलिए शुरू करते है

Mobile जल्दी low क्यो होता है।

All Heading

दोस्तो आम तोर पर इसके बहुत कारण है पर अगर जल्दी mobile phone low होने के कुछ कारण ये भी है

  • आप हमेशा अपना internet चालू रखते है
  • लंबे सफर करते वक़्त airplan mod on न रखने और
  • हमेशा फ़ोन की स्क्रीन चालू रहती है
  • लोकल चार्जर से फ़ोन charge करने पर

Mobile Phone fast charge कैसे करे

जिसका इंतजार था वो अब आ ही गया है दोस्तों इस article में आज में आपको फोन को चार्ज करने का बहुत सारे trick बताऊंगा। उनसे आप fast phone charge कर सकते है। तो चलो सुरु करते है।

  • Use Original Charger

कुछ लोग दोस्तो charger को बदलते रहते है। और अपने phone की battery खराब कर लेते है। जिसके कारण फ़ोन जल्दी charge नही होता और जल्दी ही mobile phone low हो जाता है। 

आप अपने फ़ोन को orignal charger जो आपके phone की साथ आता है या जिस company का आपका phone है उसी का charger से अपना phone चार्ज kre or Mobile Phone Fast Charge kre।

  • Off Your Internet, Bluetooth, Wifi Etc

दोस्तों इस trick को phone चार्ज करने में बहुत लोग use करते है और में भी इसे ही उसे करता हु। जब भी आप अपना फ़ोन चार्ज करे तो internet वग़ैरा सब कुछ off करदे। 

इसे off करने से दोस्तों होता ये है कि आपका फ़ोन busy नही रहता मतलब जब internet on रहता है। तो ram work करती रहती है और फ़ोन ठीक से चार्ज नही हो पाता है। अगर आप इन सभी को ऑफ कर देंगे तो आपका mobile phone fast charge होगा। इसको एक बार जरूर try करे Or Apna Mobile Phone Fast Charge kre।

  • Switch off your mobile

Mobile phone को fast charge करने के लिए अपना phone को switch off करदे। इस से आपके फ़ोन में कोई भी software work नही करेगा और RAM भी फ्री रहेगी। जिसके कारण आपका phone बहुत fast charge होगा।

दोस्तों जब आप अपना फ़ोन को switch off कर देते हौ। तो उसमें network नही रहते ओर सभी app भी बंद हो जाते है। जिसके कारण phone कोई भी work नही करता और आपका Mobile Phone Fast Charge करता है।

  • Airplane mode on

दोस्तों ये बहुत ही कमाल का feature है। इस feature को phone charge करने के लिए बहुत लोग use करते है। इसे on करने से दोस्तों होता ये है कि आपके phone में जो network आते है वो block हो जाते है। जिसके आपके phone की battery free हो जाती है। और Mobile Phone Fast Charge होता है

  • Du Battery Saver

ये दोस्तों एक तरह का app है इसमें आप अपने phone की battery save करने के लिए use कर सकते है। ये आपके phone की background processing को off करता है। जिसके कारण आपका phone बहुत ही जल्फ़ी चार्ज हो जाता है।

इसके नाम से ही पता लगता है कि ये battery saver है। इसको play store पर 1 million+ downloading है। और इसको 4.2+ की rating चल रही है।

मेने इस app को personally use किया है। ओर इसका result हमेशा अच्छा था है। ये app battery charge करने के लिए ही नही battery को लम्बे समय तक भी चलता है। इस से आपकी battery 2x ज़्यादा चलती है Jis Se Mobile Phone Fast Charge। 

  • Home Screen App

वैसे तो ये आम सी trick है पर बहुत ही काम की trick है। आप अपने home screen पर कम app को ही डाले home screen पर जितने भी app रहते है वो auto run हो जाते है। जिस से battery fast charge नही होती।

आप अपने home screen पर बस 4 5 app ही रखे जैसे call, message, contact बस ये main app है दोस्तों आप इनको ही अपने home screen पर लगा ये। और अपने Mobile Phone Fast Charge

  • Use Fast Charger

कुछ लोग Mobile Phone Fast Charge करने के लिए fast charger use करते है। जिससे phone कुछ ही मिनटों में चार्ज कर सकते है। 

ये fast charger बहुत power के होते है अर्थात ये ज्यादा power से Mobile Phone Fast Charge करते है। और कम time में ही phone चार्ज कर देते है।

Best Mobile Charger For Charging

दोस्तों कभी कभी ऐसा होता है कि हमारा फ़ोन के लिए एक castum charger लेना ही पड़ता है। में आपको एक charger बता रहा हु वो बहुत ही अच्छा चार्जर है। इस चारगेद को मेनी personally use किया है। इस Charger से मेनी अपना ही नही बल्कि अपने घर मे सभी का phone charge किया है और यक़ीन मानो इसका रिजल्ट अच्छा था है और बहुत Fast Mobile Charge किया है। charger लेने के लिए नीचे क्लिक करे।

सफर में mobile fast charge कैसे करे

अगर आपको सफर करने के शोक है तो वहां के लिए आप एक Power Bank ले सकते है। जो आपका phone को fast चार्ज करता है और लंबे समय तक battery बैकअप देता है।

Last word

Mobile Fast Charge कैसे करें इसके बारे में आपको जानकारी मिल ही चुकी होगी। इस article द्वारा मैने आपको पूरा बताने की कोसिस की है। मेनी article में आपको best Mobile Charger के बारे में भी बताया है। उसे भी आप use कर सकते है। और इस trick को अपने दोस्तो के साथ जरूर share करे Mobile Phone Fast Charge Ko Jrur Share Kre