Mobile Ke Phone Number Par Photo Kaise Lagaye

Mobile Ke Phone Number Par Photo Kaise Lagaye

जब भी कोई आपको call करे तो उसकी mobile number पर photo लगाने का सपना हर किसी का होगा लेकिन बहुत से लोगो को mobile number पर Image set करनी नही आती होगी। तो आज आप बिलकुल भी निराश न हो आज में आप सभी को कुछ method बताऊंगा जिस से आप Contact Number पर image लगा सकते है। 

वेसे contact number पर image set करने की कोई जरूरत तो नही होती है लेकिन अगर है लगी हो और आपके पास जब कोई बैठा हो और उसी वक़्त किसी की call आये तो उसपे एक बहुत ही अच्छा Impression पढ़ता है ।और वो आपके उसके बारे में जरूर पूछता है जिसे सुनकर आपको अच्छा लगता है। 

Mobile Ke Phone Number Par Photo Kaise Lagaye

या फिर हम यह कहे सकते है कि आपके घर मे कोई ऐसा भी होगा जिसको पढ़ना नही आता होगा। तो आप contact number पर photo लगा सकते है जिस से जब call आये तो वो समझ जाएं कि किसका call है । और सच बताऊ तो ये आजकल सभी के साथ होता है । इसी लिए लोग अपने call mobile number पर photo लगा लेते है । तो अब चलिये जान लेते है Mobile Number पर photo कैसे लगते है।

How to set an image on contact In Hindi

All Heading

Mobile number पर फ़ोटो लगाने के लिए आप सभी को 2 method बताऊंगा जिनमे से आप सभी को जो आसान लगे या अच्छा तरीका लगे। आप सभी को इस्तमाल करे।

Mobile Number Par Photo Set Karna

अब हम सभी अपने main topic पर आ चुके है। और अब हम इसमे जानेंगे किस तरह से आप photo लगा सकते हौ जब भी आपको कोई call करेगा। नीचे मेने कुछ steps दिए है। उन्हें जरूर follow करे। 

सबसे पहले आपको अपने mobile में contact को खोल लेना है उसके लिए आपके mobile में contact का icon पहले से ही होगा आपको उसे खोलना है।

अब आपके सामने बहुत सारे contact आ रहे होंगे आपको जिस पर भी photo लगानी है सबसे पहले उस number पर click कर दे। Mobile Ke Phone Number Par Photo Kaise Lagaye

अब आपको ऊपर edit का option दिख रहा होगा। वहाँ पर click कर दे। Mobile Ke Phone Number Par Photo Kaise Lagaye

अब आपको वहाँ पर एक camera का option दिखाई दे रहा होगा वहाँ पर click कर देना है। Mobile Ke Phone Number Par Photo Kaise Lagaye

तो दोस्तो अब आपके सामने number को edit करने वाला सारे option आ चुके है अब आपको वहाँ से photo वाले option पर click करना है। और जो भी image set करनी है उस image को वहाँ set कर दे। 

तो दोस्तो इस तरह से आप किस भी contact number पर image set कर सकते है।Mobile Ke Phone Number Par Photo Kaise Lagaye

Note- अगर आपका वहाँ पर contact image set करने का option नही आ रहा है तो सबसे पहले आपको contact number memory card या gmail account में save करने होंगे। इसके लिए अब इसको पढ़े Memory Card Me Contact Number Save Kaise Kare

Google App Ki Shayata Se Number Per Photo Kaise Lagaye

अगर देखिये आप सभी के phone number में contact में कुछ दिक्कत है और आपका option show नही हो रहा है तो आप android app के जरिये भी photo लगा सकते है। 

सबसे पहले आपको google play store खोलना है और वहाँ से google contact नाम का application अपने mobile में install कर लेना है। Android application के माध्यम से mobile number पर photo कैसे लगाए?

अब आपके उसे खोलना है। और कुछ steps next करने से और आपसे kuch access को बोलेगा वो सभी allow कर देनी है। 

अब आपके सामने सारे contact आ जाएंगे मेने जो steps आपको बताये थे वही follow करने है। उनमें से जिस पर भी photo लगानी है उस number पर click कर दे। 

अब आपको image का option दिखाई देगा उसपे click कर दे और अपनी पसंद की कोई भी image को वहाँ पर set कर दे। 

तो मित्रो इस तरह से आप app के जरिए भी अपने mobile number पर photo लगा सकते है।

अंतिम शब्द

वैसे तो कुछ लोगो को इसके बारे में पता ही होगा कि कैसे हम number पर photo लगा सकते है लेकिन जिनको नही पता है मेने उन सभी लोगो के लिए ये वाला article लिखा है। और में उम्मीद करता हु अपने इसको ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा। 

अगर आपमे से किसी को भी इस article में कुछ परेशानी आती है तो आप मुझे comment कर सकते है या आप मुझे मेरे social media account पर follow कर सकते है। और मेरी आपसे request है please आने दोस्तों के साथ इस article को जरूर शेयर करे।