GB WhatsApp क्या है? GB WhatsAppके क्या फायदे है? GB WhatsApp के feature क्या है? और भी बहुत कुछ आज में आपको इन्ही चीजों के बारे में बताऊंगा।
WhatsApp का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा। क्या अपने GB WhatsApp का नाम सुना है। अगर नही तो इस post के माध्यम से आपको में बताऊंगा GB WhatsApp क्या होता है। और ये किस तरह काम करता है।
- Google Images Search–Google Par Photo Ke Dwara Search Kaise Kare 2019
- WordPress और blogger का complete backup कैसे ले
GB Whatsapp किसने बनाया है?
All Heading
दोस्तों GB WhatsAppको Android App डेवलपर श्री ओमर नामक developer ने बनाया है। इसको बनाए का खास मकसद इनका ये था कि हम अपने कुछ काम को आसान कर सके क्योंकिGB WhatsApp में आपको बहुत सारे feature मिल जाते है जिनके बारे में आपको में आगे बताऊंगा।
क्या GB Whatsapp Safe है?
अगर में सीधी बात में बताऊँ तो जो apk आपको playstore पर न मिले वो safe नही है। GB WhatsApp आपकी security safe नही रखता है।
अब आप ही बताई अगर ये safe hota तो क्या google play store पर ज़रूर avilable होता पर है पर ये google playStore पर avilable नही है।
में आपको इसे use करने के बारे में नही कहूंगा पर फिर भी कुछ लोग इसे use करते है। आप चाहे तो एक बार इसका उपयोग जरूर कर सकते है। तो अब आने टॉपिक की ओर भडते है।
GB WhatsApp के feature
GB WhatsApp के बहुत सारे features है में आपको उन feature के बारे में बताऊंगा जो सबसे ज्यादा उसे किया जाते है ।
यकीन मानो ये सारे deature बहुत ही अच्छे है। और इन feature को use करके आपके कुछ काम आसान हो जाएंगे। तो चलो सुरु करते है।
- Google Images Search–Google Par Photo Ke Dwara Search Kaise Kare 2019
- WordPress और blogger का complete backup कैसे ले
App Lock
अगर आप normal whatsapp use करते है तो उसमें आपको app lock नही मिलता है। इस GB whatsapp में आपको ख़ुद का app lock मिल जाता है।
इस feature की सहायता से आप को कोई दूसरा app lock करने की जरुरत नही है आप इसकी द्वारा ही अपना whatsapp पर lock लगा सकते है।
Theme change
Normal whatsapp में आपको हर बार एक ही color देखने को मिलता है green बस पर आपको ये जानकर खुशी होगी आप GB whatsapp के color को अपने हिसाब से चेंज कर सकते हो।
आपको इसमे कुछ नही बल्कि बहुत सारी castom theme भी मिल जाती है । जैसे facebook messenger की theme ही नही और बहुत सारि theme available है ।
Font Change
हर बार की तरह whatsapp अपने update लाता रहता है। पर उसका font एक ही रहता है। इस gb whatsapp के द्वारा आप अपना कोई भी font दाल सकते हो ।
और आप font ही नही उस font का color ओर उन font का साइज भी बदल सकते है
अगर आप नही समझ पा रहे हो कि font क्या होता है तो font style को कहते है। जैसे मैने जो ये article लिखा है इसे style कहते है ।
Lock chat
आप दोस्तों अपने whatsapp तो lock कर सकते है पर क्या आपको पता है gb whatsapp में आपको किसी भी particular chat पर lock भी लगा सकते है। ये feature आपको सिर्फ GB Whatsapp में ही मिलेगी और कह़ी भी नही मिलेगा
Privacy
अगर इसमे privacy की बात करे तो ये एक दम पैसा वसूल feature है। इसमे आप किसी single user पर कोई भी privacy जैसे blue tick, status hide, story seen भी की privacy भी लगा सकते है।
अब में अगर इसकी privacy की बात कर तो इसमें आपको बहुत कमल के feature मिल जाते है। जैसे आपने देखा होगा कुछ लोग message करते है और फिर उसे delete कर देते है। GB whatsapp में अगर कोई आपको message करके delete करता है तो वो आपके पास से delete नही होगा।
Broadcast
अगर original whatsapp की बात कर तो दोस्तो आप उसमे 200 लोगो का ही broadcast बना सकते हो ओर GB whatsapp में आप 600 लोगो का broadcast बना सकते हो। और ये एक कमाल का feature है।
Auto Reply
कभी कभी आप busy होते है तो आप किसी message नही कर सकते पर इस whatsapp में आप किसी भी user को auto reply कर सकते है।
Auto reply करने के लिए आपको message set करना होता है। और जब भी आपको कोई message करता है तो 1 second बाद ही auto reply हो जाता है।
Status Limit
Original whatsapp में आप सिर्फ 30 second का status लगा सकते है पर GB Whatsapp में आप लगभग 2 minute का status video लगा सकते है।
इसमे दोस्तों और भी feature है । ये इसके कुछ मुख्य feature थे जो सबसे ज़्यादा use किये जाते है
GB Whatsapp Download कैसे करे
अगर आप इसे download करना चाहते हो तो इसे download भी कर सकते हो इसे download करने के लिए नीचे click करे
App Name | GB WhatsApp |
App Size | 52.0 MB |
Required Android | Android 4.0+ |
Root Required | No |
Main Task | WhatsApp Extra Feature |
Developer Name | MR. Omar |
Verson | 7.99 |
अंतिम शब्द
दोस्तों जितना हो सकता था मैंने उतना आपको इस articale के माध्यम से बता दिया है कि GB WhatsApp क्या है और GB WhatsApp के Feature कौन कौन से है ।
- WordPress और blogger का complete backup कैसे ले
- Google Images Search–Google Par Photo Ke Dwara Search Kaise Kare 2019
- Facebook Account Unblock Recover Kaise Kare
आगर आपके मन मे कुछ सवाल हो तो आप comment करके जरूर पूछे
Recent Comments