Call details kaise nikale

Call details kaise nikale

Call details kaise nikale kisi bhi Mobile number ki – मोबाइल सिम कार्ड की कॉल details कैसे निकाले, कॉल details कैसे निकले , delete कॉल details कैसे निकले। अगर आप भी इन सभी topic की खोज करते हुए यह तक आये है तो आप एक दम सही जगह अये है में आज आपको कॉल details किस तरह निकलते है आज में आपको बताऊंगा।

Call details kaise nikale
Call details kaise nikale

अगर कभी हमे call details की जरूरत पड़ती है तो हम अपने call log में आसानी से जा कर अपनी call details देख लेते है लेकिन कभी कभी हम गलती से कॉल details को delete कर देते है तभी हम delete call log की जरूरत पड़ती है। लेकिन आप सिर्फ दो तरह से ही कॉल details को निकाल सकते है एक तो आप official app से मलतब की जिस कंपनी का आपका sim card है उसी company का app होगा उसे से आप call details निकाल सकते है लेकिन मुझे नही पता आपका sim card कोनसा है इसी लिए आज में आपको third party app से कॉल details निकलना सिखाऊंगा। 

Sim card Call details क्यो निकाले ?

All Heading

Call details निकलने के बहुत सारे रीज़न हो सकते है जिनमे से कुछ ये है।

कभी कभी हम गलती से call details delete करते है जिसमे हमसे important number भी delete हो जाते है और हमे बाद में पता लगता है। कि वो number हमारे लिए बहुत ज्यादा important है और फिर भी उन delete call number को वापस निकालने की जरूरत पड़ती है।

कभी कभी हमे अपने भाई, बहन , पति और पत्नी पर शक होता है जिसके कारण हमें उनकी delete call details को निकालने की जरूरत पड़ती है। 

Call details निकालने के लिए क्या क्या चाहिए?

Deleted Call details निकालने के लिए android phone होना जरूरी है।

  • जिस भी नंबर की कॉल details निकालनी है वो number आपके पास होना चाहिए
  • आपके पास एक अच्छा internet होना चाहिए
  • Airtel, vodafone, jio, idea, की call details kaise निकले
  • अगर आप अपने airtel , jio, idea ,vodafone sim की deleted call details को निकालना चाहते है तो नीचे के दिया गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें

Download apk for call details

सबसे पहले आपको जिस फ़ोन की call details निकालनी है उसके लिए आपको mubble app को download करना होगा। और download होने के बाद उसे उसी mobile में install कर देना है।

Get started 

अब जैसे ही उसे आप install करोगे फिर उस mubble app को open करे । और आपके सामने language को set करने का option आया होगा। वह से अपनी language को choose करे।

Enter details

अब आपको जिस भी number की call details निकालनी है वो number वहाँ पर लिखे। 

Allow permisson

अब आपके सामने कुछ permisson option आया होगा। अब आपको sabhi permissons को allow कर देना है।

अब आपको bill वाले option पर क्लिक कर देना है।

Get my bill

अब आपको नीचे कोने की तरफ get my bill का option दिखाई दे रहा होगा। आपको वहाँ पर click करना है। अब आपसे आपका gmail puchega आपको अपना gmail लिख देना है और enter कर देना है । 

अब आपको अपना gmaill check करना है उसपे आपकी सभी deleted call details आ गयी होंगी। वो सभी call details आपको pdf file में मिली होगी।

तो दोस्तो इस तरह से आप अपने किस भी sim जैसे airtel, vodafone, idea, jio sim की call details को निकाल सकते है।

Last Words

तो दोस्तो इस तरह से आप अपनी सभी deleted call details को निकाल सालते है। बिना किसी दिक्कत के। अगर आपको deleted call details निकलने में कोई दिक्कत हो तो please आप नीचे comment जरूर करे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published