आज के समय मे शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो whatsapp नही चलता होगा। लेकिन अगर हम लोग whatsapp profile Update करने की बात करे तो उसमें Photo ,about आदि शामिल है जिनके बारे में कुछ ही लोगो को पता है। मेरे साथ ये हमेसा हुआ है मुझसे काफी लोगो ने कहाँ है कि की मेरी whatsapp की photo को change करने में मेरी सहायता करे।
इसी लिए आज Tipsmafia की team ने सोचा इसके बारे में आप सभी को पूरी जानकारी दी जाए जिस से आप मे से कुछ लोगो को दुशरो की सहायता ना लेनी पढे। वैसे इसके बारे में में मानता हूं सभी लोगो को भली भांति प्रकार से इसके बारे में ज्ञान होगा लेकिन में पहले ही आपको बोला है जिनको इसके बारे में नही पता है में उनके लिए ये article लिख रहा हुँ
तो अब बिना किसी देरी के हम सभी लोग ये जान लेते है में आपको इस article में क्या क्या बताऊंगा में आपको इसमे whatsapp profile pic update करनी मतलब whatapp की photo change करना और उसके साथ साथ about आदि के बारे में बताऊंगा तो चलिए अब सुरु करते है।
Whatsapp Profile Update कैसे करे?
All Heading
देखिए whatsapp में बहुत सारी चीजें है इसी लिए हमारी team ने इसको अलग अलग parts में divide कर दिया है जिस से आप सभी इसको और भी बेहतर तरीके से समझ सके।
सबसे पहले आपको अपने mobile में whatsapp को open कर लेना है और ऊपर 3 doot पर click करके setting पर click कर देना है।
Whatsapp की photo कैसे change करे या बदले?
अब आपको वहाँ पर आपको अपनी photo दिखाई दे रही होगी। आपको उस पे click कर देना है। और अपनी gallery में से जो भी photo आपको अच्छी लगती है उसे वहाँ पर लगा देना है।
तो इस तरह से आप अपने whatsapp की photo को change कर सकते है।
Whatsapp का name कैसे बदले?
अब आपको वहाँ पर name का option दिखाई दे रहा होगा आपको उसपे click करना है। और जो भी अपना name रखना चाहते हो उसे वहाँ पर लिख देना है।
About
आपको सबसे नीचे एक about का option दिखाई दे रहा होगा। आप उसको एक तरह से bio या अपना intro कहे सकते हो आप वहाँ पर जो चाहें वो लिख सकते हो।
Whatsapp privacy कैसे update करे?
आपको whatsapp open करना है और ऊपर 3 doot पर click करना है। और account>Privacy पर click कर देना है।
Last seen
इसका मतलब होता है कि आपने अपना whatsapp किस समय बन्द किया है और उसको आप किस किसको दिखाना चाहते है अगर आप public करना चाहते है तो उसे public कर दे वरना my contact या फिर only me करके उसे hide कर सकते है।
Profile Photo
जैसा कि मैने आपको profile pic change करने तो बता दिया था अब अगर आप वो photo किस किसको show करवाना चहाते है उसके हिसाब से आप my contact या only me की privacy लगा सकते है।
About
अगर आप अपने about को कुछ ही लोगो को show करवाना चाहते है तो आप उसकी भी privacy लगा सकते है। वैसे आप इसको everyone की ही रहे दे तो सही है अगर आप girl है तो आप my contact की privacy लगा सकते है।
Whatsapp पर status Kaise update करे?
अब आपको whatsapp के home screen पर आ जाना है। आपको वहाँ से right side में swipe करना है। और ऊपर my status का option मिलेगा उसपे click करे।
अब आप चाहे तो text update कर सकते है या फिर आप सभी photo या video लगा सकते है।
एक बात में बता देता हूं आप जो भी status या video photo update करोगे वो बस 24 hour के लिए ही show होगा उसके बाद वो खुद delete हो जाएगा।
Whatsapp Group की Photo किसे बदले?
आप जिस भी group की photo को बदल चाहते है आप उस group की info पर click कर देना है।
अब आपको uper एक edit का option मिलेगा जैसे pencil का उसे click करके photo को बदल जा सकता है।
अंतिम शब्द
तो मित्रो में उम्मीद करता हूँ आप सभी को ये article पसंद आया होगा अगर आपको इस article द्वारा कोई भी दिक्कत होती है तो आप मुझे comment कर सकते है।
मेने इस आर्टिकल में आपको whatsapp से जुड़ी सभी चीजों के बारे में विस्तार से बात दिया है। अगर कुछ रह गया है तो आप जरूर हमे इसकी जानकारी दे।
Recent Comments