Best 5 Internet Data Bachane Ke Tarike

Best 5 Internet Data Bachane Ke Tarike

क्या आपका भी internet जल्दी खत्म हो जाता है और आप अपना data बचना चाहते है और हर पल यही कोसिस करते है कि अपना Net बचा रहे लेकिन ऐसे में सफलता नही मिल पाती है तो बिल्कुल भी घबराने वाली बात नही है आज का article केवल आप सभी लोगो के लिए है ।

internet data जल्दी खत्म होने की समस्या केवल आपकी ही नही बल्कि बहुत से लोगो की है जो इस से छुटकारा पाना चाहते है इसी लिए में आपको आज internet data की बचत कैसे करे के बारे में बताऊंगा जिस से आपका internet data जल्दी खत्म नही होगा। 

हम सभी को 1 दिन की 1Gb data मिलता है और कभी कभी वो data हमे काम पड़ जाता है लेकिन आज में आपको ऐसे तरीके बताऊंगा जिस से आपको 1 Gb data ज्यादा लगने लगेगा। तो अब हमें अपने article को लंबा न करते हुए चली सुरु करते है। 

Top 5 Internet Data Bachane Ke Tarike

All Heading

Top 5 Internet Data Kaise Bachane Ke Tarike

Internet data जल्दी खत्म करना एक बहुत बड़ी समस्या है और कुछ लोगो का data तो सुबह ही खत्म हो जाता है। में आपको इस article में top 5 method बताऊंगा जिस से आप data को save कर सकते है। 

Turn Off Auto Update

हम सभी इस चीज को ignore करते है लेकिन ये बहुत ही बड़ा कारण है जिस से आपका internet data जल्दी खत्म हो जाता है। 

जब भी आपके mobile में installed App का कोई update आता है तो आपका mobile खुद ही उसे update कर देता है और आपको इसका पता भी नही लगता है। 

अगर आप सभी auto update को off करना चाहते है तो app store को खोलगे और वहाँ पर Auto update turn of कर दे। जिस से आपका internet Data बचा रहेगा। 

Off background Apps

आपके mobile में बहुत से ऐसे app होंगे जो अपने आप ही background में run हो जाते है उनसे न केवल आपका data Internet ही नही बल्कि Battery भी जल्दी Down हो जाती है क्योंकि इस से आपकी RAM use होती रहती है। 

अगर आप background apps को off करना चाहते तो Developer Option में जाकर आप Background Processing को Adjust कर सकते है। 

Turn Off Data

 जब भी आप अपना मोबाइल अपने से दूर रखें तो ये जरूर चेक कर की data off है या नही क्योकि internet data on रहता है तो mobile खुद ही internet use करता रहता है और इसको बस data off करके ही रोका जा सकता है। 

मेने हमेशा देखा है कि लोग रात को जब सोते है तो data off नही करते है जिस से पूरी रात net on रहता है और सुबह तक उनका आधा data को बिना कुछ करे ही खत्म हो जाता है। ईसी लिए जब भी internet का use ना हो data को off कर दिया करे। 

Data Compression

Chrome में internet तो हर कोई चलता है। और में भी आप सभी मे से एक हूँ लेकिन में और जितने भी browser है सभी मे data saver का option है उसे जरूर on कर दे। जिस से internet जब भी आप use करे तो आपका data कम से कम इस्तेमाल हो और आपका data बचा रहे। 

वैसे जरूरी नही है कि आपके browser में भी यही data saver का option हो तो आप उसके लिए chrome या opera browser इस्तेमाल कर सकते है। जो आपका काफी हद तक data को बचा कर रखता है। 

Youtube Videos 

हर कोई youtube पर videos देखता है और मुझे नही लागत शायद कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो youtube पर videos नही देखता हो लेकिन क्या आपको पता है youtube सबसे ज्यादा internet data use करता है। 

अगर आप सभी youtube का data बचना चाहते है तो आप videos की quality को कम कर सकते है वो by default 720 रहती है लेकिन आप 240 या 380 ही रखे जिस से आपका data save रह सके। 

अंतिम शब्द

तो मित्रो मेने इस article द्वारा आप सभी को top 5 internet data बचाने के तरीके के बारे में बताया है और में उम्मीद करता हु आपको ये जरूर पसंद आये होंगे 

अगर आपको इस article द्वारा कोई समस्या आती है तो आप हमसे comment करके पूछ सकते हो या हमे social media पर follow कर सकते है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published