Google Images Search–Google Par Photo Ke Dwara Search Kaise Kare

Google Images Search–Google Par Photo Ke Dwara Search Kaise Kare

Google Image आपको google के बारे में तो पता ही होगा कि ये आज के टाइम में नो 1 सर्च engine है और इस पर आप जो भी search करोगे वो आपको search करके दे देगा

पर क्या आप जानते हो google पर अब आप photo के द्वारा भी सर्च कर सकते हो तो बिना किसी देरी के सुरु करते है।

Google क्या है ?

All Heading

Google एक तरह का सर्च engine है जो सभी website को एक तरह के network से जोड़ कर रखता है। अगर आप गूगल पर कुछ सर्च करते हो तो वो सभी website से डेटा इकट्ठा करके आपके सामने टॉप search result देखा देता है।

अगर अपने कभी notice किया होगा तो google के first page पर भी आपका search result show हो जाता है। मतलब की आप जो भी सर्च करते हो वो 1st page पर ही उसका जवाब आपको मिल जाता है।

Google image search क्या है

अपने दोस्तों इसका नाम तो सुना होगा पर कभी इसका इस्तेमाल नही करा होगा google image search भी एक सर्च engine है 

इस कि सहायता से आप किसी भी photo को उपलोडे करके उसकी जानकारी ले सकते हो। google image search पर आप जो भी photo search करने के लिए डालते हो वो उस image को एक तरह से scan करता है और सभी website से उसके बारे में data निकलता है। और सबसे top result को भी आपके सामने show करवाता है 

Google par image द्वारा सर्च कैसे करे

दोस्तों इस article के द्वारा में आपको 2 तरीके बताऊंगा की आप किसी फ़ोटो से google image search Kese करे। तो बिना किसी देरी के दोस्तों शुरु करते है।

Google image search -1  

सबसे पहले आप google Image पर जाए वह जाने के लिए नीचे click करे

अब आप google image search के page पर पहुँच चुके है अब आपको एक कमरे इन icon दिखेगा वह पर click करे Google image search

अब आपको uploade an image पर क्लिक करके photo uploade कर देनी है ( आपको जिस photo का details चिया उसी photo को वह पर उपलोडे करे) और search by image पर click कर दे Google image search

अब आपके सामने उस photo से related डेटा आ गया है आप सब कुछ देख सकते है अपने जो pic उपलोडे की है उसका सारा data आ गया है। Google image search

बल्कि सिर्फ data या information ही नही उसके जैसी और भी photo आपको देखने को मिली होंगी

Google image search-2

अब मान लिजीए आपको कोई photo search करनी है और वो photo आपको url के द्वारा search करनी है। 

तो आपको उस जो photo search करनी है उस photo का url नीचे screen shot में जहाँ paste किया है वहाँ पर कर दे और search by image पर click करे।Google image search

अब अपने जो image सर्च करी है उसके बारे में सारा data आ गया होगा । और उसके साथ साथ उस से related जितनी भी image है वो भी आ गयी होगी। 

अंतिम शब्द 

Google image search कैसे काम करता है आपको समझ आ ही गया होगा और google पर image dwara कैसे search करे । अगर कुछ रह गया हो तो comment करके पूछ सकते है ।

 में इसी तरह के article अपने ब्लॉग पर डालता रहता हूं कृपया हमारे ब्लॉग TipsMafia से connected रहे ।