Photos videos recover Hindi: नमस्कार दोस्तो अगर आप सभी भी अपने android mobile से delete की हुई photos या video को recover या restore करना चाहते है लेकिन उसके बारे में आपको कोई भी जानकारी नही है तो आज में आपको इसके बारे में बहुत simple method बताऊंगा जिस से आप delete photos और video को वापस ला सकते है।यह भी पढ़े-Top 5 Audio Editing Apps for android
कभी कभी ऐसा होता है कि हमारे mobile का space बहुत ही ज्यादा भर जाता है और हमे उसे कम करने के लिए अपने video गया photos delete करने पड़ते है। लेकिन गलती से हम सभी उन photos video को delete कर देते है जो हमारी लिए बहुत काम की होती है । तो उन्हें वापस लाना बहुत जरूरी होता है। इसी लिए tipsmafia की team आपके लिए ये आर्टिकल लेके आये है।
तो अब article को लंबा न करते हुऐ हम सभी सुरु करते है अपना topic
Best 5 recovery photos and videos app for Android
All Heading
अगर हम आज के समय की बात करे तो deleted photos recovery की बात हो गया videos recovery की android के लिए बहुत सारे recovery apps available है। लेकिन में Android Best 5 recovery app ले कर आया हूँ। तो चलिए सुरु करते है।
- Whatsapp Profile Update कैसे करे ?
-
Facebook Videos Downloader Online
-
Short stories loyalty faithfulnes
Diskdigger
ये एक android Photos Recover करने के लिए सबसे अच्छा recovery photos android app मन गया है। इस आप द्वारा आप केवल deleted photos recover कर सकते है। और उसमे भी आपको limited feature ही मिलते है। अगर आपको इसको अच्छे तरह से इस्तमाल करना है तो आपका mobile rooted होना जरूरी है।
ये आपके sd card और phone memory से deleted photos को बहुत ही अच्छे से recover कर देता है ये आपको 80% से 90% तक deleted photos recover कर देता है।
Dumpster
ये app भी बहुत ही अच्छा साबित हुआ है और मैने इसको खुद इस्तमाल किया है। इस app की सहायता से आप deleted photos, videos, files आदि recover कर सकते है। ये आप एक तरह से recycle bin की तरह ही काम करता है अगर आपके phone में ये app है तो deleted photos turant इस app के recycle bin में चली जाएगी।
इस app को use करने के लिए आपको अपने mobile को root करने की भी जरूरत नही है। ये app rooted और non rooted device दोनों में काम करता है।
इस app से photos restore करने के लिए आपको internet की जरूरत नही होती है ये बिना internet के काम करता है। और इसमें आपको cloud storage भी मिल जाती है। जिस से तो अपना data online भी save कर सकते है।
अभी मेने ऊपर आपको जो भी app बताये है वो सभी बस photos और videos को ही recover करते है लेकिन ये app video photos recover करने के साथ साथ deleted contact और sd card data सभी को recover कर देता है।
इस app की playstore पर 1 million+ download हो चुकी है और 4.7 star की raiting चल रही है।
इस app को rooted device और non rooted device दोनों में ही चला सकते हो। लेकिम अगर में rooted mobile में बात करे तो उसमें ये अच्छे से काम करेगा और आपकी सभी photos recover कर देगा।
Photos recovery-Ztool
इस app को इस्तेमाल करने के लिए आपको rooted device की आवश्यकता नही है और न ही ये rooted device की मांग करता है। इस app को कोई भी normal user use कर सकता है। क्योंकि इसका design काफी simple है ।
इस App की playstore पर 5 लाख download ही चुकी है और अगर public review की बात करे तो इसको बहुत ही अचे review दिए गए है। इसको istmal करने के लिए आपको computer या pc की भी need नही होगी। आप इसका युपयोग कर android से ही photos recover कर सकते है।
Super backup and restore
अगर आप सभी एक इस recovery app ढूंढ रहे हो जिस से आपकी सभी चीज एक click में recover हो जाये तो ये आपके लिए सबसे अच्छा android app है इसमें आपको Deleted photos, videos, sms, call, data, documents restore कर सकते है। जो कि मुझे बहुत ही अछि बात लगी है।
अंतिम शब्द
अगर आपसे कभी कुछ गलती से delete हो जाये तो आपको computer से recover करने की जरूरत पड़ती थी लेकिन मेने इस article मर आपको android recovery apps के बारे में बताया है। जिनसे आप अपने deleted photos videos backup कर सकते हो।
अगर आप सभी को ये article अच्छा लगा हो तो please अपने dosto के साथ जरूर share करे।
Recent Comments