Laptop Se Call Kaise Kare :-लैपटॉप से कॉल करने के काफी आसान तरीके हैं लैपटॉप से आप काफी आसानी से कॉल और वीडियो कॉल दोनों ही कर सकते हैं अगर आप जानना चाहते हैं कि आप लैपटॉप से कॉल पर वीडियो कॉल कैसे कर सकते हैं तो इस पोस्ट को जरूर अच्छे से पढ़िएगा।
लैपटॉप से वॉइस कॉल और वीडियो कॉल करने के काफी आसान तरीके आपको इंटरनेट पर काफी एप्लीकेशन मिल जाएंगे जिसे आप कॉल या फिर वीडियो कॉल कर सकते हैं लेकिन आज मैं आपको पांच ऐसे एप्लीकेशन बताऊंगा जिस को यूज करके आप काफी आसानी से किसी को भी कॉल या फिर वीडियो कॉल कर सकते हैं
- Pan Card Download Kaise Kare
- User id ka kya matlab hota hai | user Id kise kahte hain
- 5-25 scheme of rbi
तो आपने कभी ना कभी जरूर यह सोचा होगा कि कि हम Laptop से या फिर अपने Computer से कैसे कॉल कर सकते हैं वह भी फ्री में काफी बार ऐसा होता है कि हमारे फोन का बैलेंस खत्म हो जाता है और हमें अर्जेंट कॉल करना रहता है तो आपने से काफी लोग सोचते होंगे कि हम कैसे अपने लैपटॉप के थ्रू किसी को कॉल कर ले या फिर अपने कंप्यूटर के थ्रू तो आप अपने Laptop और कंप्यूटर से किसी को भी कॉल कर सकते हैं काफी आसानी से आप सब ने सोचा है कि अगर हम इंटरनेट से कुछ भी कर सकते हैं तो फ्री कॉल क्यों नहीं कर सकते फ्री इंटरनेट कॉल पॉसिबल अगर आप अपने Laptop कंप्यूटर या फिर मोबाइल से कॉल करना चाहते हैं तो। ऐसे कहा जाए तो यह फ्री नहीं है इसके लिए आपका इंटरनेट डाटा यूज़ होता है।
Top 5 Software laptop Se Video Call Karne Wale Apps
All Heading
मित्रो जब हमने laptop से call करने के Software या apps खोजे तो हमारे सामने बहुत सरे Apps आये | जिनमे कुछ अच्छे apps थे और कुछ बेकार थे | परन्तु हमने जायदा apps की बजाए top 5 software को ही अपने इस Article में रखे हुए है | आप सभी को इन पांचो में जो भी अच्छा लगे आप उसका इस्तेमाल करे |
Google Voice
सबसे पहले नंबर पर आता है गूगल वॉइस गूगल वॉइस गूगल का है और आप सबको पता ही होगा कि गूगल कैसा अप्लीकेशन है तो सबसे पहले आपको गूगल वॉइस डाउनलोड करना है और उसके बाद आपको अपने लैपटॉप में उसे इंस्टॉल करना है और गूगल आईडी के द्वारा लॉगइन करना है ब्लॉगिंग करने के बाद आपको कुछ सेटअप करने हैं आपको गूगल वॉइस सेट अप करना है और बाकी जो भी परमिशन मांगे उसे आपको अलाव कर देना है।
I Call
दूसरे नंबर पर आता है आई कॉल एप्लीकेशन जो कि एक कंप्यूटर एप्लीकेशन में यह काफी आसान एप्लीकेशन नहीं है कोई भी यूज कर सकता है इसको यूज़ करने के लिए कंप्यूटर की ज्यादा नॉलेज जरूरी नहीं है इसे कोई भी काफी आसानी से यूज कर सकता है पर अपने दोस्तों और फैमिली को वॉइस कॉल कर सकता है आई कॉल के मेन फीचर्स जाने कि इससे आप यूएस और कनाडा में भी फ्री कॉल कर सकते हैं बल्कि इससे आपका सिर्फ इंटरनेट डाटा यूज होगा।
Internet Call
तीसरे नंबर पर आता है इंटरनेट कॉल एप्लीकेशन इसको यूज़ कर कर आप काफी अच्छी क्वालिटी में वॉइस कॉल कर सकते हैं इंटरनेट कॉल एप्लीकेशन हाई क्वालिटी वॉइस कम्युनिकेशन की सर्विस देता है।
Free Call
चौथे नंबर पर आता है फ्री कॉल एप्लीकेशन इस एप्लीकेशन को यूज करके आप काफी आसानी से दुनिया के किसी भी कोने में कॉल कर सकते हैं और फ्री कॉल एप्लीकेशन काफी लो रेट में आपको अच्छी वॉइस कॉल की सर्विस देता है।
Pc Telephone
पांचवें नंबर पर आता है पीसी टेलीफोन रिप्लिकेशन पीसी टेलिफोनी पहला सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन क्योंकि कंप्यूटर टेलिफोनी और इंटरनेट टेलिफोनी का सिंगल यूजर इंटरफ़ेस मैं यूज करता है
Viber
आपने कभी ना कभी वाइबर का नाम तो सुना ही होगा यह काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है
वाइबर को यूज करके आप काफी आसानी से किसी को भी वीडियो कॉल कर सकते हैं वाइबर से आप वीडियो कॉल वॉइस कॉल और टेक्स्ट मैसेज भी कर सकते हैं इसके लिए जिसको आप वीडियो कॉल वॉइस कॉल और मैसेज करना चाहते हैं उसके पास भी वाइबर एप्लीकेशन होना जरूरी है।
वाइबर एप्लीकेशन फेसबुक और व्हाट्सएप की तरह काफी तेज है आप फाइबर एप्लीकेशन को फेसबुक और व्हाट्सएप की तरह यूज कर सकते हैं।
Laptop Se Call Kaise Kare
वीडियो कॉलिंग के बारे में तो आप जानते ही होंगे आजकल वीडियो कॉलिंग सामान्य हो चुका है और काफी लोग वीडियो कॉलिंग करो दुनिया की इस कोने से उस कोने तक किसी भी अपने दोस्त या के फैमिली मेंबर से लाइव चैट केतु बात करते हैं लाइव वीडियो कॉल आज के इस आर्टिकल्स में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप अपने कंप्यूटर या फिर Laptop से किसी को भी वीडियो कॉलिंग कर सकते हो
लैपटॉप कंप्यूटर से वीडियो कॉलिंग करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होने चाहिए उसके बाद आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने हैं और उसके थ्रो आप किसी को भी लाइव वीडियो कॉल कर सकते हो।
Google Duo
Step : 1 अपने गूगल ब्राउज़र को ओपन करें
Step : 2 टॉप में राइट साइड मेनू बटन ऊपर क्लिक करें
Step : 3 मेनू बटन पर क्लिक करने के बाद आपको काफी सारे ऑप्शन देखेंगे वहां पर आपको गूगल डुओ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step : 4 अब आपको नया इंटरफ़ेस दिखेगा वहां आपको जीमेल आईडी से कनेक्ट हो जाना है
Step : 5 फिर आपको अलाउ का ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
Step : 6 फिर आपको वहां पर फोन नंबर ऐड करने का ऑप्शन आ रहा होगा आपको वहां अपना फोन नंबर ऐड कर देना है।
Step : 7 अब आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को सबमिट कर फोन नंबर को कंफर्म करना है
Step : 8 अब आप किसी भी नंबर सर्च कर कर उसे वीडियो कॉल कर सकते हैं
Step : 9 अगर नंबर गूगल दुओ से कनेक्ट होगा तो तो आप उस पर वॉइस कॉल भी कर सकते हैं।
skype
स्काइप वीडियो कॉलिंग के दो तरीके हैं स्काइप एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है जिस के थ्रू आप किसी को भी वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं स्काइप एप्लीकेशन को यूज करने के दो तरीके हैं
1.पहला तरीका यह है कि आप उस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें और उसके बाद उसको यूज करें और
2.दूसरा तरीका यह है कि आप उसे ऑनलाइन web.skype.com पर जाकर यूज़ करें।
स्काइप वीडियो कॉल करने के स्टेप्स :-
Step: 1 सबसे पहले आप अपने गूगल ब्राउज़र को ओपन करें
Step : 2 उसके बाद आप web.skype.com पर जाएं।
Step : 3 अब आप अपना फोन नंबर डालकर ओटीपी के द्वारा कंफर्म करें।
Step : 4 स्काइप अकाउंट में लॉग इन करने के बाद आप नंबर डालकर वीडियो कॉल वॉइस कॉल या फिर मैसेज कर सकते हैं।
IMO
इमो एप वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन और यह एक इंटरनेशनल ऐप है जो कि वीडियो कॉलिंग के साथ–साथ टेक्स्ट की सुविधा प्रदान करता है
इमो एप्लीकेशन को यूज़ करना काफी आसान है इसके लिए आपको लैपटॉप की बेसिक नॉलेज भी होगी तो आप इसे यूज कर सकते हैं इसको आप फेसबुक और व्हाट्सएप की तरह यूज कर सकते हो।
Step : 1 सबसे पहले आप यह Imo App को डाउनलोड करें।
Step : 2 उसके बाद आप अपना फोन नंबर डालकर ओटीपी के द्वारा वेरीफाई करें।
Step : 3 अकाउंट बन जाने के बाद आप किसी को भी वीडियो कॉल और टेक्स्ट मैसेज कर सकते हैं
फेसबुक मैसेंजर ( Facebook Messenger )
आप सब तो फेसबुक यूज करते ही होंगे और आप में से भूतों का फेसबुक अकाउंट भी होगा पर आप मैसेज करने के लिए फेसबुक मैसेंजर का उपयोग किया ही होगा।
फेसबुक मैसेंजर आपको वीडियो कॉलिंग करने का भी सुविधा देता है आप फेसबुक मैसेंजर के द्वारा किसी को भी वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।
Step : 1 सबसे पहले आप अपने लैपटॉप कंप्यूटर में फेसबुक आईडी लॉगिन कर ले।
Step : 2 और अब आप जिस किसी को भी वीडियो कॉल करना चाहते हैं सबसे पहले आप उसके आईडी पर जाकर मैसेज पर क्लिक कीजिए।
Step : 3 अब आपको ऊपर की तरफ वीडियो कॉलिंग का आइकन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करके आप किसी को भी वीडियो कॉल कर सकते हैं।
निष्कर्ष
मित्रो Laptop Se Calling केसे करे ? या Laptop Calling Software के बारे में जान कर आप सभी को अच्छा लगा होगा यदि आप सभी को हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल में कुछ भी समझ में न आया हो तो आप मुझे बेझिजक comment में अपने सवाल पूछ सकते है |
आप हमारे ब्लॉग पर लिखे गए इस आर्टिकल को अपने मित्रो, परिवार के साथ भी शेयर कर सकते है जिस से उन्हें भी Laptop call करने में कोई समस्या न आये|
Recent Comments